उदयपुर। राजस्थान राज्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध ‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ को सुचारू रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप श्रीमान महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार दिनांक 04 मार्च को आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उदेश्य से विशेष जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज राजेन्द्र प्रसाद गोयल, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर रेन्ज, उदयपुर के निर्देशन में रेन्ज उदयपुर की यूनिट उदयपुर, एसयू, इन्टे उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद के द्वारा अलग-अलग टीम बनाई जाकर सरकारी / अद्र्धसरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवेयर्नेस पोस्टर चस्पा किये जाकर ब्यूरो के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं वॉटएप नम्बर 94135-02834 की जानकारी देते हुए आमजन से विभिन्न स्थानों पर संवाद कार्यक्रम रखें गये ।
उदयपुर रेन्ज की यूनिटो के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षैत्र के सरकारी / अद्र्धसरकारी कार्यालयों में अवेयर्नेस के पोस्टर चस्पा किये व आमजन से संवाद किया। इसी क्रम में राजेन्द्र प्रसाद गोयल नगर निगम, उदयपुर के सभागार में संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गोयल द्वारा सर्वप्रथम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कानून के बारे में अवगत कराते हुए सरकारी कर्मचारियों के दायित्वों के बारे में अवगत कराया, साथ ही इस कानून के तहत सरकारी कर्मचारियों को इस कानून के तहत विधि अनुरूप कार्य किये जाने के बारे में भी अवगत कराया। गोयल ने संवाद कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को उनके अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए विधि सम्मत कार्य में लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग करने पर किस प्रकार ब्यूरो में शिकायत की जा सकती है के बारे में अवगत कराया गया। नये संशोधित कानून के अनुरूप लोक सेवको को रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते है अवगत कराया गया। गोयल ने यह भी बताया कि प्रत्येक जिले में ब्यूरो की यूनिट पर जाकर परिवाद पेश कर सकते है और उसमें तथ्य है तो ब्यूरो टीम उसका सत्यापन कर कार्रवाई करती है। जरूरत होने पर मुख्यालय के पास स्वीकृति के लिए भेजते है। तथ्य सही होने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। इसलिए लोक सेवको अपने कार्यो में पारदर्शिता रखते हुए समयबद्ध कार्य कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर रामप्रकाश, आयुक्त, नगर निगम, उदयपुर उपस्थित रहे जिनके द्वारा भी अपने संक्षिप्त उदबोधन में नगर निगम के कर्मचारियों को कहा कि राज्य सरकार की मन्शा अनुरूप पोर्टल पर सूचनाऐ अपलोड करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे ।
‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ संवाद कार्यक्रम आयोजित
एचडीएफसी बैंक मध्य भारत में करेगा 'टू-व्हीलर लोन मेला' का आयोजन
भील वीरबाला कालीबाई का शहादत दिवस मनाया
Five units of Hindustan Zinc conferred with 26th Bhamashah Award for its exemplary contribution in e...
Pepsi announced a blockbuster association with Ranveer Singh
महाराणा संग्रामसिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती
व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ 27 नवम्बर से
सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी
एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि
Maruti Suzuki launches the all new powerful and stylish Vitara Brezza
डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान
Walmart Vriddhi empowers over 58,000 MSMEs through digital training, increased access to customers a...
श्री विशाल बावा श्रीजी प्रभु के छप्पन भोग की सेवा में पधारे नाथद्वारा