जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् दीवाली अवकाश में शिक्षण शिविर आयोजित

5 जिलों के 66 राजकीय विद्यालयों के 9वीं और 10वीं के 2 हज़ार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित
उदयपुर :
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विद्या भवन के सहयोग से संचालित शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् 5 जिलों के 2 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम हेतु निर्देशन एवं सहयोग हेतु शिक्षण शिविरांे का आयोजन किया गया। दीवाली अवकाश के दौरान कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान, गणित व अंग्रजी विषय की कक्षाओं का आयोजन किया। यह कक्षाएं राजस्थान के पांच जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमन्द तथा उदयपुर जिले के 66 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए संचालित की गयी, इन कक्षाओं में लगभग 2000 विद्यार्थियों ने लाभ लिया।


दीवाली कक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को अतिरिक्त शिक्षा से संबल प्रदान करना था, जिन विद्यार्थियांे को अतिरिक्त परामर्श की आवश्यकता थी। साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी को ध्यान रखते हुए विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय में उनकी तैयारी को आगे बढाया गया ताकि विद्यार्थी केवल रटकर आगे न बढे बल्कि समझ के साथ आगे बढे इस पर फोकस करते हुए शिक्षा संबल की 60 शिक्षणार्थियों की फिल्ड टीम तथा 15 साधन सेवियों की टीम ने विद्यार्थियों को यह सुविधा प्रदान की।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल कार्यक्रम 2008 से संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समझ के साथ अध्ययन और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल करना है। इस कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों में समर कैम्प, विंटर कैम्प, दीवाली कक्षाएं, नियमित रूप से स्कूलों में सहयोग तथा शैक्षिक सामग्री, पुस्तकालय व प्रयोगशाला सम्बन्धी गतिविधियों के माध्यम से नियमित रूप से अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रति वर्ष कक्षा 6 से 12 के 8 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

Related posts:

रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा, उदयपुर ‘बेस्ट वेडिंग होटल’ अवार्ड से सम्मानित

Hindustan Zinc expands capacity of its Sewage Treatment Plants to 55 MLD

देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

महाप्रज्ञ का जन्म दिवस, मानवता का जन्म दिवस : मुनि सुरेश

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए खेल विशेषज्ञ उदयपुर पहुंचे, ग्राउण्ड्स का लिया जायजा

जिओमार्ट ने साल की पहली सेल 'ग्रैंड रिपब्लिक सेल' #ऑनपब्लिकडिमांड शुरू की

पीआईएमएस में 510 ग्राम वजनी पथरी का सफल ऑपेरशन

विंबलडन खिलाड़ी और जेम्स बॉन्ड की फिल्म ओक्टॉपसी में अभिनय करने वाले विजय ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भ...

उदयपुर में अच्छाई को प्रधानता देने के लिए 29 नवम्बर को होगा सीग्राम्स 100 पाइपर्स प्ले फॉर अ कॉज संग...

जिंक द्वारा विश्व मधूमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में तीसरा स्थान

आचार्य महाप्रज्ञ ने दिये दुनिया को विश्व शांति के सूत्र : मुनि सुरेशकुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *