उदयपुर। श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन संस्थान, चित्रकूट नगर उदयपुर के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष में अध्यक्ष पद पर सुरेश पाटनी (Suresh Patni) एवं महासचिव पद पर डॉ. नरेन्द्रकुमार जैन बैनाडा (Dr. Narendrakumar Jain Bainada) निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संजय पांडया, राजमल जैन, अशोककुमार जैन, प्रमोद चौधरी, राजेश बडज़ात्या, मानकचंद लुहाडिय़ा, डॉ. देवेन्द्रकुमार जैन, पवन पहाडिय़ा, संतोष बैनाडा, दिनेश बडजात्या, राजेन्द्रकुमार शाह, अशोककुमार जैन, भानू छाबड़ा, सुनील कुमार जैन निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी विजयकुमार गोधा ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।