तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को आरोगाया छप्पन भोग

छप्पन भोग मनोरथ के अवसर पर तिलकायतश्री ने लांच किया श्री विशाल बावा का व्हाट्स एप चैनल
नाथद्वारा।
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में सोमवार को श्रीजी प्रभु में छप्पन भोग के मनोरथ की सेवा के अवसर पर गो.ति.श्री 108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमनजी) महाराजश्री एवं गो.चि.105 श्री विशालजी (श्री भूपेश कुमारजी) बावा ने श्री प्रभु की गोद में श्री नवनीत प्रियाजी को बिरजा कर लाड़ लड़ा कर छप्पन भोग आरोगाया एवं आरती उतारी। इस अवसर पर तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने मुंबई के छप्पन भोग के मनोरथी सतीश भाई एवं उनके परिवार का ऊपरना ओढ़ाकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।


इस अवसर पर तिलकायतश्री ने श्री विशाल बावा द्वारा निर्मित व्हाट्सएप चैनल को लांच किया जिसके माध्यम से सभी वैष्णवजन पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणाली, मंदिर द्वारा हो रहे निर्माण कार्य, योजना एवं व्यवस्था की जानकारी ले सकेंगे। श्रीनाथजी की हवेली में हो रहे नवाचारों के अंतर्गत तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने मंदिर व्यवस्था एवं सेवा को चाक-चोबंद करने के लिए लगभग 100 नए सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया जिससे की सेवा में सुरक्षा एवं सुव्यवस्था एवं पारदर्शिता बनी रहे।

इससे एक दिन पूर्व तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीनाथजी मंदिर में हो रहे कार्यों, लक्ष्मी विलास धर्मशाला, नया बाजार, पोरबंदर वाली धर्मशाला, मंदिर मंडल कार्यालय, गोविंद भवन, नाथूवास गौशाला तथा पशु चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य एवं व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारु करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारतभूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य सुरेश संघवी, समीर चौधरी, राजेश भाई कापडिय़ा, मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, ओमप्रकाश जलंधरा, हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या सहित कई वैष्णवजन उपस्थित थे।

Related posts:

रेडियो के डॉक्टर है उदयपुर के भूपेन्द्र मल्हारा

पिम्स हॉस्पिटल द्वारा सेना दिवस पर 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित

विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप

उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लि. की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 03 नवंबर को खुलेगा

HDFC Bank’s PayZapp receives Celent Model Bank Award

P&G India installs rainwater harvesting infrastructure at P&G Shiksha supported schools

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

नारायण सेवा संस्थान के शिविर में 593 दिव्यांग कृत्रिम अंग से चले, राज्यपाल ने दिया आशीर्वाद

निशुल्क दंत परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

The 'Vyapaar ka Tyohaar' program by Flipkart Marketplace is aimed at fostering entrepreneurial oppor...