तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को आरोगाया छप्पन भोग

छप्पन भोग मनोरथ के अवसर पर तिलकायतश्री ने लांच किया श्री विशाल बावा का व्हाट्स एप चैनल
नाथद्वारा।
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में सोमवार को श्रीजी प्रभु में छप्पन भोग के मनोरथ की सेवा के अवसर पर गो.ति.श्री 108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमनजी) महाराजश्री एवं गो.चि.105 श्री विशालजी (श्री भूपेश कुमारजी) बावा ने श्री प्रभु की गोद में श्री नवनीत प्रियाजी को बिरजा कर लाड़ लड़ा कर छप्पन भोग आरोगाया एवं आरती उतारी। इस अवसर पर तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने मुंबई के छप्पन भोग के मनोरथी सतीश भाई एवं उनके परिवार का ऊपरना ओढ़ाकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।


इस अवसर पर तिलकायतश्री ने श्री विशाल बावा द्वारा निर्मित व्हाट्सएप चैनल को लांच किया जिसके माध्यम से सभी वैष्णवजन पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणाली, मंदिर द्वारा हो रहे निर्माण कार्य, योजना एवं व्यवस्था की जानकारी ले सकेंगे। श्रीनाथजी की हवेली में हो रहे नवाचारों के अंतर्गत तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने मंदिर व्यवस्था एवं सेवा को चाक-चोबंद करने के लिए लगभग 100 नए सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया जिससे की सेवा में सुरक्षा एवं सुव्यवस्था एवं पारदर्शिता बनी रहे।

इससे एक दिन पूर्व तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीनाथजी मंदिर में हो रहे कार्यों, लक्ष्मी विलास धर्मशाला, नया बाजार, पोरबंदर वाली धर्मशाला, मंदिर मंडल कार्यालय, गोविंद भवन, नाथूवास गौशाला तथा पशु चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य एवं व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारु करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारतभूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य सुरेश संघवी, समीर चौधरी, राजेश भाई कापडिय़ा, मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, ओमप्रकाश जलंधरा, हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या सहित कई वैष्णवजन उपस्थित थे।

Related posts:

प्रॉम्प्ट ग्रुप ने दुध को तुरंत ठंडा करने में उपयोगी आधुनिक सोलर मिल्कोचिल का अनावरण किया

रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स

Zinc Ranks among the Top 3 Sustainable Companies Globally in Metal and Mining Sector

डाॅ. अर्जुनदेव चारण का एकल काव्यपाठ

इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रैक से संचालित

वीआईएफटी में ग्राफिक डिजाइनिंग पर कार्यशाला

डॉ. बी. एल. कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

वरिष्ठजन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन

रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एण्ड स्पा का वार्षिक केक मिक्सिंग समारोह सम्पन्न

उदयपुर मीडिया अवार्ड का रंगारंग आयोजन

स्मार्ट स्कीम्स का स्मार्ट प्रचार