उदयपुर। शहर के विभिन्न उपाश्रयों सभा भवनों, स्थानको में 24 से 31 अगस्त तक जैनधर्म का प्रमुख पर्युषण महापर्व विभिन्न आचार्यों, साधु साध्वियों के सान्निध्य में मनाया जाएगा।
अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में शासनश्री मुनि सुरेशकुमार के सान्निध्य, मुनि सम्बोधकुमार ‘मेधांश’ के निर्देशन में आठ दिवसीय कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को खाद्य संयम दिवस, रात्रिकालीन प्रवचन वास्तु से वास्ता, 25 अगस्त को स्वाध्याय दिवस, रात्रि में सपनों का सच, 26 अगस्त को सामायिक दिवस, रात्रि में श श कोई है, 27 को वाणी संयम दिवस, रात्रि को तंत्र-मंत्र-यंत्र, 28 को अणुव्रत चेतना दिवस, रात्रि में अध्यात्म और विज्ञान, 29 अगस्त को जप दिवस, रात्रि में विश्वास-अंधविश्वास, 30 को ध्यान दिवस, रात्रि को सावधानी तपस्या के साथ तपस्या के बाद विषय पर प्रवचन होंगे।
सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि पर्युषण काल में 24 से 28 अगस्त तक 2 पंचरंगी व तप अनुष्ठान होगा जिसमें 50 श्रावक-श्राविकाएं सहभागी बनेंगे। वहीं आठ दिन तक श्रमणोपासक शिविर आयोजित होगा। इसमें 50 से अधिक श्रावक-श्राविकावृन्द हिस्सा लेंगे। इसी तरह प्रतिदिन अखण्ड नमस्कार महामंत्र अनुष्ठान, प्रात:कालीन परैत प्रात: 6.15 बजे, सायंकालीन प्रतिक्रमण सायं 6.50 बजे, दोपहर स्वाध्याय 1.30 से 2.30 बजे होंगे। प्रतिदिन के प्रवचन प्रात: 9.15 से 11 बजे तक होंगे वहीं सम्वत्सरी महापर्व प्रवचन प्रात: 8.30 से दोपहर 3 बजे तक होगा।