एक शाम मां घाटारानी के नाम विशाल भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डॉ. मेवाड़
उदयपुर : मां घाटारानी सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को एक शाम मां घाटारानी के नाम विशाल भजन संध्या माताजी मंदिर परिसर में हुई। यह विशाल भजन संध्या समारोह मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के मुख्यातिथ्य में हुआ। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मेवाड़ प्राचीनकाल से ही देवी मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का उपासक रहा है। घाटारानी माताजी की यह विशाल भजन संध्या पीढ़ी में मां दुर्गा की भक्ति की भावनाओं को जागृत करने का काम करती है। इससे पहले डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मां घाटारानी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की। भजन संध्या में गायक कलाकार मूंगाणा के जगदीश वैष्णव, पाली के रमेश माली, कोशीवाड़ा के भगवत सुथार, पाली की सोनी सिसोदिया, उदयपुर के सुरेश गहलोत, भीलवाड़ा के प्रेमशंकर जाट, उदयपुर के रोहन सुथार ने मां दुर्गा पर आधारित विभिन्न गीत प्रस्तुत कर भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित की। इन भजनों पर भक्ति से सराबोर श्रद्धालु जमकर झूमे।