उदयपुर। पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा आदतन अपराधियों, सर्वाधिक सक्रिय अपराधियों एवं स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत गुरूवार को कोटड़ा थाना पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण यादव (Bhuvan Bhushan Yadav) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा पर्बत सिंह (Parbat Singh) एवं वृत्ताधिकारी रामेश्वरलाल (Rameshwarlal) के सुपरविजन में कोटड़ा थानाधिकारी अशोककुमार सिंह चंपावत (Ashok Kumar Singh Champawat) मय टीम द्वारा गुरूवार को कोटड़ा थाना के प्रकरण संख्या 40/1999 धारा 4,5,6,7,8 गौ वंश अधिनियम में 07 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी शेर मोहम्म्द (sher mohammed) पुत्र ईस्माईल खां निवासी बेहरानपुरा थाना दाना लिम्बड़ी, गुजरात को मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछाकर उसके सकुनत से गिरफ्तार किया जाकर एसीजेएम न्यायालय कोटड़ा में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोटड़ा पुलिस ने किया स्थाई वारंटी को गिरफ्तार
