अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन के लिए ‘क्लब रोडीज’ लॉन्च

उदयपुर। नोएडा में कैफे रोडीज के सफल लॉन्च के बाद वायकॉम 18 कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, वर्क विद फन (डब्लूडब्लूएफ) के सहयोग से अपनी विरासत का विस्तार कर मैरियट जयपुर में क्लब रोडीज के साथ सभी रोडीज प्रेमियों को यादगार अनुभव देने के लिए तैयार है। वाईब्रैंट क्लब के सभी तत्वों एवं रोडीज के ट्विस्ट के साथ यह एक परफेक्ट पार्टी डेस्टिनेशन होगा। इसके एक्सपीरियंशल एडिशंस के तहत, क्लब रोडीज नियॉन इंटीरियर्स के साथ डिजाईन किया गया है।

सचिन पुंतंबेकर, बिजनेस हेड, वायकॉम18 कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि यह एक नाटकीय रोडीज थीम का टास्क जोन एवं एक वॉल ऑफ फेम है, जो इस शो की विरासत का प्रदर्शन करता है, जो भारत में अब एक कल्ट बन चुका है। क्लब का हर कोना सेल्फी प्रेमी पीढी के लिए रोडीज थीम की फोटो जों सको ध्यान में रखकर अद्वितीय डिजाईन से युक्त है। रोडीज बाईक मेहमानों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। यह राजपूताना कस्टम्स द्वारा क्लब के लिए खासतौर पर डिजाईन की गई है, जो बढते हुए कस्टम मोटरसाईकल बाजार में लीडर हैं। क्लब रोडीज दिन में कैफे के रूप में और शाम को लाउंज नाईट्स के रूप में खुला रहेगा। गुरुवार और शनिवार को रात में 9 बजे से क्लब नाईट्स होगी। क्लब रोडीज में सर्वश्रेष्ठ डीजे, एश्नोटिक (डीजे बंटी) एवं हिमांशु उर्फ डीजे हिस्टेरिक परफॉर्म करेंगे। क्लब रोडीज में स्वादिष्ट फूड एवं ड्रिंक्स का संग्रह है, जिसका नाम रोडीज के अद्वितीय स्टाईल में रखा गया है। बीरबल की खिचडी, द भसड बिटवीन मैनी, रियल हीरो वाले पकौडे से लेकर गट्टे की नॉक आउट खिचडी तक मेन्यू की विस्तृत श्रृंखला उन सभी को बहुत पसंद आएगी, जिनने रोडीज को यहां तक लाने में सहयोग किया है। इसके साथ कुछ खास सिग्नेचर कॉकटेल, जैसे कटिंग पेग, बनारसी पान, स्ट्रेट फ्रॉम द फील्ड्स आफ अंदर के रोडी के लिए तैयार किए गए हैं।रनविजय सिंह ने कहा कि पिछले सालों में रोडीज की यात्रा उल्लेखनीय रही है, जिसकी मदद से यह आज यहां तक पहुंचा है। हमारा उद्देश्य ऐसा शो बनाना है, जो लोगों के नजदीक हो और युवाओं को रोडीज की साहसी भावना से भर दे। रोडीज गैंग लीडर एवं वीजे निखिल चिनप्पा ने कहा कि क्लब रोडीज एक दशक में इस शो द्वारा प्राप्त की गई अपार लोकप्रियता को प्रतिबिंबित करता है। लॉन्च होने के 16 सालों के बाद, रोडीज न केवल एक शो है, बल्कि भारत के युवा अभियान में जीवन का एक तरीका, एक कल्ट एवं एक सांस्कृतिक वाटरशेड मूमेंट बन गया है।

Related posts:

Krishi Seva Kendra inaugurated at Rampura Agucha under Hindustan Zinc’s flagship project Samadhan

HDFC Bank opens branch at Kavaratti Island, Lakshadweep

Hindustan Zinc brings a wave of Purity, Health and Hopein Kotra, 53 ROs and UV+ Filtersinstalled acr...

आदि महोत्सव कोटड़ा: कला के आंगन पर दिखा जनजाति संस्कृति का अनूठा संगम

हिंदुस्तान जिंक द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता सत्र एवं गतिविधियां आयोजित

ZINC FOOTBALL ACADEMY EMPOWERS COACHES WITH INTERNATIONAL EXPERTISE

Utkarsh Small Finance Bank Limited and Institute of Professional BankingRevolutionise Banking Educat...

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु एमओयू

उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक

जिंक द्वारा जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत गुड टच -बैड टच जागरूकता सत्र आयोजित

पैलिएटिव केयर पर कार्यशाला आयोजित

अंतिम दिन 52 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 59 नामांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *