लेकसिटी के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है बेदला गाँव का बालिका स्कूल

उदयपुर : शहर से सटे बेदला गाव में स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अब जिले में एक मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है। कुछ समय पूर्व भामाशाह की मदद से पूरे स्कूल परिसर को 16 सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में कैद किया गया । अब बड़गाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ के अथक प्रयास से स्कूल की बालिकाओ के बैठने के लिए अच्छी क्वालिटी की 200 प्लास्टिक चेयर और 50 कम्प्यूटर टेबल दिलवाए है।  उपप्रधान राठौड़ ने स्कूली छात्राओं के बैठने के लिए पायरोटेक वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्राइवेट लि. के सहयोग से यह व्यवस्था करवाई है । स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला आसिया ने बताया कि स्कूल में टेबल-कुर्सी मिलने से बच्चियों को काफी फायदा मिलेगा । आसिया ने इस मौके पर बड़गाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, डॉ आशिष सिंघल, पायरोटेक कम्पनी के आदित्य कोचर, राऊंड टेबल ऑफ इंडिया के सौरभ कोठारी और अन्य लोगो का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रतापसिंह राठौड़ ने भामाशाहो का आभार व्यक्त करते हुए साफ किया कि उनकी और से लगातार प्रयास किये जा रहे है,ताकि स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को एक अच्छा और सौहार्द पूर्ण वातावरण स्कूल में मिल सके । राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय के गाँव के स्कूलों को और भी नवाचारों के माध्यम से विकसित किया जाएगा । राउंड टेबल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सौरभ कोठारी, पायरोटेक कम्पनी के आदित्य कोचर, शशांक सिंघवी, मनन माण्डवत, शबनब तौबवाला, डॉ हर्ष बक्षी, अनंजय जैन की मौजूदगी में इस फर्नीचर को स्कूल को समर्पित किया गया । इस मौके पर प्रतापसिंह राठौड़, प्रिंसिपल निर्मला आसिया और अध्यापिका प्रीति पालीवाल मौजूद रहे । फर्नीचर को पाकर स्कूल की छात्राएं काफी प्रसन्नचित मुद्रा में नजर आयी । फर्नीचर की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये के आसपास है ।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजसमंद में 70 नए नंदघरों का शुभारंभ, इस वर्ष अब तक 101 नदंघर प्रारंभ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हेतु सखी महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा सखी उत्सव आयोजित

बेणेश्वर धाम की कलाकृतियों के डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रारंभ

खेलों से जागृत होता है अनुशासन एवं देश प्रेम का भाव - मुख्यमंत्री

Fino, the digital bank, provides passbook facility to customers in Rajasthan

देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक

नारायण सेवा संस्थान आत्मीय स्नेह संगम व नाथद्वारा दर्शन

राज्यपाल कटारिया घायल छात्र की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुुंचे

आईवीएफ माध्यम द्वारा स्वयं के अंडे से संतान सुख संभव

Devidayal Solar Solutions to organise a two-day solar-refrigerators demo event

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति

चिकित्सक साहित्यकार डॉ राजगोपाल होंगे मथुरा में सम्मानित