अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उदयपुर में विशाल जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

उदयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से लगातार खेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार से उदयपुर खेल के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। तीन माह पहले यूआईटी द्वारा उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन आवंटन होने के बाद कार्य जोर-शोर से चल रहा है ऐसे में स्टेडियम बनने के बाद मेवाड़ भविष्य में क्रिकेट के बड़े सेंटर के रूप में विकसित होगा।  गहलोत मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उदयपुर फिल्ड क्लब में जिला क्रिकेट संघ, वेदांता हिंदुस्तान जिंक लि. एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
 इस मौके पर गहलोत ने महिला खिलाडि़यों को खेल भावना से खेलते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और वहां मौजूद सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिला खिलाडि़यों को कहा कि बेहतर खेल प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रस्तर पर उदयपुर का नाम रोशन करें। 
गहलोत ने कहा कि आरसीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का सपना था कि जयपुर के साथ ही मेवाड़ का उदयपुर और मारवाड़ का जोधपुर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा सेंटर बने, इसी दृष्टि से उदयपुर में स्टेडियम के साथ जोधपुर के बरकतउल्ला क्रिकेट स्टेडियम को विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इनके लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है, ऐसे में आने वाले समय में जोधपुर में भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैच हो सकेंगे।   
उदयपुर को मिलेगी सीनियर महिला क्रिकेट की मेजबानी :
गहलोत ने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की मांग पर उदयपुर को राजस्थान सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी प्रतिभाओं को तराशते हुए उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे है। आज प्रदेश की महिलाओं ने विभिन्न खेलों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और उसमें उदयपुर का नाम भी शामिल है यह गौरव की बात है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि उदयपुर की बेटी सोनल कलाल का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।
प्रारंभ में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया और उदयपुर में खेलों के विकास व विस्तार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का दूरगामी लक्ष्य है, हम जिले में 50 नए स्टेडियम तैयार कर रहे हैं और जल्द ही आरसीए के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम भी तैयार हो जाएगा। इससे यहां की प्रतिभाओं को कौशल विकास का मंच मिल सकेगा।  
आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा ने जिले में हो रही खेल गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि अब अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनने से स्तरीय खेल मैदान की कमी भी पूरी हो जाएगी।
इस मौके पर गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, यूडीएच सलाहकार जी.एस.संधु, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी हिंगलाज दान चारण,जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार, आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी, हिंदुस्तान जिंक के एचआर हेड अजय कुमार आदि मंचासीन थे। इस दौरान जिला खेल अधिकारी शकील हुुसैन व हिंदुस्तान जिंक के एचआर हेड अजय कुमार ने चार दिवसीय आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। महिला पुलिस अधिकारी चेतना भाटी व बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सेन ने किया। 
इससे पूर्व मुख्य अतिथि गहलोत हर टीम से रूबरू हुए और टॉस करा पहले मैच का शुभारंभ करवाया। महिला खिलाडि़यों के उत्साह को देखते हुए गहलोत ने सभी 25 टीमों के साथ अलग-अलग समूह फोटो भी खिंचवाया। पहला मैच सायरा और वल्लभनगर के बीच खेला गया।
गहलोत ने समस्त महिला जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में सुश्री रुचिका जैन, डॉ. दिव्यानी कटारा, सुश्री लब्धि सुराणा, श्रीमती माला सुखवाल, श्रीमती अंजलि कंठालिया, सुश्री आत्मीयता गुप्ता, सुश्री नेहा कुमावत, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती आस्था खेतान, मैडम परवीन बानो, सुश्री गौरवी सिंघवी, डॉ रंजना सुराणा, डॉ. राजेश्वरी एवं श्रीमती अल्का शर्मा शामिल है
कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय बड़गांव की बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुति में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया जबकि राजकीय माध्यमिक विद्यालय बेदला की बालिकाओं ने सांस्कृतिक राजस्थानी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। इस दौरान जिंक की सखि परियोजना की महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति में महिला सुरक्षा एवं अधिकारों के साथ महिला जागरूकता का संदेश दिया।
महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण मुख्य अतिथि गहलोत की उपस्थिति में महिलाओं ने किया। गहलोत ने कहा कि यह आयोजन महिलाओं से संबंधित है तो यह नेक कार्य भी महिलाओं के हाथों ही होना चाहिए। वहीं महिलाओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर केक भी काटा। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर दिव्यानी कटारा, पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी सहित विभिन्न महिला अधिकारी, महिला जनप्रतिनिधि एवं बालिकाएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम में बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, समाजसेवी पंकजकुमार शर्मा, वीरेन्द्र वैष्णव कई पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके साथ ही एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, यूआईटी सचिव अरूण हसीजा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका, जिंक की सीएसआर हेड अनुपम निधि, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मांधाता सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं खेल जगत से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts:

दीपक के जीवन में उजाला
एमएमपीएस को "स्पेशल जूरी अवार्ड" तथा लगातार छठे वर्ष "बेस्ट स्कूल अवार्ड"
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित शिक्षण शिविर में 4 हजार से अधिक छात्र छात्रांए लाभान्वित
वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ
नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 13 से 15 अगस्त तक फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट
आरएलडीए ने राजस्थान में रेलवे भूमि के पुनर्विकास योजना पर स्टेकहोल्डर्स के साथ की चर्चा
Education World confers MMPS with Grand Jury Awards and Best Co Ed Day School 2021-22 for the 6th c...
डॉ. अशोक कुवाल के शोधपत्र का इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशन के लिए चयन
बच्चों को सिखाये मुख स्वच्छता के गुर
महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट बैठक
नारायण सेवा संस्थान : 42वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2024
मनसुख हिरण हत्याकांड की एनआईए, सीबीआई से जांच की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *