हेड सेफ्टी के प्रति हेल्थ टॉक को डॉ. अमितेन्दू़ शेखर, डॉ. अजित सिंह के साथ पूरे न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट ने किया संबोधित
कार्यक्रम में लोगों को हेलमेट की महत्वपूर्णता के बारे मे ंजागरूक किया
उदयपुर। पारस जेके हॉस्पिटल उदयपुर में हेड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य दो दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। पहले दिन 26 मार्च को हेडइंजरी अवेयरनेस प्रोग्राम में पारस जेके हॉस्पिटल के न्यूरो साइंस डिपार्टमेंट के डॉ अमितेन्दु शेखर, डॉ. अजित सिंह, डॉ. तरुण माथुर और डॉ मनीष कुलश्रश्ेठ ने हेल्थ टॉक का संचालन किया और लोगों को हेडसेफ्टी के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान हेडइंजरी सर्वाइवर और कुछ पेशेंट्स से हेडसेफ्टी के बारे में चर्चा की गई और उनके अनुभव साझा किए गए।
कार्यक्रम में एक पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ. अमितेन्दु शेखर और डॉ. अजित सिंह कीनोट स्पीकर रहे। उन्होंने हेडइंजरी केसेस, पोस्ट रिकवरी और उनकी डिफिकल्टीज के बारे में समझाया और प्रिवेंटिव केयर रखकर कैसे कम कर सकते हैं की जानकारी दी। हेल्थटॉक के दौरान हेलमेट की महत्वपूर्णता के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
अभियान के दूसरे दिन 27 मार्च को हेडइंजरी अवेयरनेस बाइक रैली निकाली गई, जिसमें 34 रॉयल एनफील्ड बाइक राइडर्स और 86 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली फतहसागर देवाली गेट से षुरू होकर चेतक सर्कल, हिरणमगरी सेक्टर चार, सेवाश्रम, दुर्गानर्सरी, सौ फीट रोड होते हुए पारस जेके हॉस्पिटल पहुंची। बाइक रैली के साथ फतहसागर पर स्क्रीनिंग कैंप भी लगाया गया, जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाया।