हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा किसान मेले का आयोजन

किसानों को जैविक एवं उन्नत खेती के लिये किया प्रेरित
उदयपुर।
हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा ग्रामीण विकास र्कायक्रम के अंतर्गत संचालित समाधान परियोजना के जावर में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्र के गांवों की महिला कृषक सहीत किसानों ने भाग लिया।
एसबीयू निदेशक किशोर एस ने कहा कि हमारा उद्धेश्य जावर के किसानों को अग्रणी किसानों की श्रेणी मे लाना है जिसके लिये किसान अधिक से अधिक समाधान परियोजना का लाभ लें एव जैविक व उन्नत कृषि से जुडे। जयसमंद पंचायत समिति के प्रधान गंगाराम ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक समाधान परियोजना के माध्यम से किसानों को तकनीकी ज्ञान दे रही है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आ रहा है, साथ ही परियोजना के माध्यम से किसानों लाभ रहा है किसान अधिक से अधिक सरकारी योजना का लाभ ले।
जावर माइंस मजदूर संघ के महासचिव लालूराम ने कहा कि जिं़क के समाधान कार्यक्रम से किसानों ने उन्न्त तकनीक अपनायी है जिससे उन्हें लाभ मिला है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जावर माइंस यूनियन नागाराम, प्रभारी कृषि एमपीयूएटी वी. डॉ. आई.जे. माथुर, एमपीयूएटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कपिल आमेटा, डीएमएफटी समिति के सदस्य गणेश , किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
किसान मेले में हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना की स्टॉल लगाई गई। मेले में महिला और पुरुष किसानों व पशुपालकों के लिए, गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें प्रश्नोत्तरी साफा बांधो प्रतियोगिताओं में किसानो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं जीतने वाले लाभार्थियों को खेती-बाड़ी में काम आने वाले पारितोषिक प्रदान किए गए। समाधान परियोजना से जुड़े किसानो में से उत्तम किसानो को भी अतिथिगण द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए।
समाधान परियोजना में कृषि प्रणाली और पशुधन विकास के माध्यम से किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के उद्देश्य हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा बायफ के सहयोग संचालित की जा रही है। इस परियोजना के तहत किसानों को बीज वितरण, फल और सब्जी वाडी विकास, बीज उपचार, पशुधन विकास आदि गतिविधियों के माध्यम से सहायता प्रदान की गयी है।

Related posts:

डॉ. सान्निध्य टांक निर्णायक के रूप में आमंत्रित

अनाथ बच्चों को मदद पहुंचाई

HDFC Bank Parivartan Start-Up Grants to support over 50 start-ups with Rs 20 crore in FY25

रोटरी क्लब मीरा ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के 26 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक एवं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में साझेदारी

‘आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर’ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च

श्रीमाली समाज करेगा श्रीमाली ओलंपिक का आयोजन

HDFC Bank Strengthens Merchant Offering with Launch of All-In-One POS

बेदला श्मशान पुलिया का कार्य जल्द शुरू करने की मांग

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में महिला दिवस मनाया

देश के पैरालंपिक नायकों को मिलेगा हर संभव सहयोग-अनिल अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *