हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा किसान मेले का आयोजन

किसानों को जैविक एवं उन्नत खेती के लिये किया प्रेरित
उदयपुर।
हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा ग्रामीण विकास र्कायक्रम के अंतर्गत संचालित समाधान परियोजना के जावर में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्र के गांवों की महिला कृषक सहीत किसानों ने भाग लिया।
एसबीयू निदेशक किशोर एस ने कहा कि हमारा उद्धेश्य जावर के किसानों को अग्रणी किसानों की श्रेणी मे लाना है जिसके लिये किसान अधिक से अधिक समाधान परियोजना का लाभ लें एव जैविक व उन्नत कृषि से जुडे। जयसमंद पंचायत समिति के प्रधान गंगाराम ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक समाधान परियोजना के माध्यम से किसानों को तकनीकी ज्ञान दे रही है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आ रहा है, साथ ही परियोजना के माध्यम से किसानों लाभ रहा है किसान अधिक से अधिक सरकारी योजना का लाभ ले।
जावर माइंस मजदूर संघ के महासचिव लालूराम ने कहा कि जिं़क के समाधान कार्यक्रम से किसानों ने उन्न्त तकनीक अपनायी है जिससे उन्हें लाभ मिला है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जावर माइंस यूनियन नागाराम, प्रभारी कृषि एमपीयूएटी वी. डॉ. आई.जे. माथुर, एमपीयूएटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कपिल आमेटा, डीएमएफटी समिति के सदस्य गणेश , किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
किसान मेले में हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना की स्टॉल लगाई गई। मेले में महिला और पुरुष किसानों व पशुपालकों के लिए, गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें प्रश्नोत्तरी साफा बांधो प्रतियोगिताओं में किसानो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं जीतने वाले लाभार्थियों को खेती-बाड़ी में काम आने वाले पारितोषिक प्रदान किए गए। समाधान परियोजना से जुड़े किसानो में से उत्तम किसानो को भी अतिथिगण द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए।
समाधान परियोजना में कृषि प्रणाली और पशुधन विकास के माध्यम से किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के उद्देश्य हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा बायफ के सहयोग संचालित की जा रही है। इस परियोजना के तहत किसानों को बीज वितरण, फल और सब्जी वाडी विकास, बीज उपचार, पशुधन विकास आदि गतिविधियों के माध्यम से सहायता प्रदान की गयी है।

Related posts:

पोस्ट कोविड केयर पर परिचर्चा

Dineout to add delight to Udaipur diners: Expands operations to the city of lakes

HINDUSTAN ZINC VACCINATES 20000+ EMPLOYEES, FAMILY MEMBERS AND BUSINESS PARTNERS AGAINST COVID

Hindustan Zinc’s EcoZen Pioneers Green Metals with Over 75% Lower Carbon Footprint

दस दिवसीय नि:शुल्क विशाल आयुर्वेद अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर 14 दिसम्बर से

पिम्स में डॉक्टरों ने ‘भूत-प्रेत का साया’ समझी गई महिला की जान बचाई

बड़ी तालाब भरने पर पदयात्रा निकाली

गौतम को भाई गुलाब की खेती तो बाबूलाल मक्का की बुवाई से निहाल

इंदिरा आईवीएफ के 100वें इनफर्टिलिटी उपचार केंद्र का उद्घाटन

गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर में दो दिवसीय पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग कोर्स का सफल आयोजन

RAFFLES UDAIPUR UNVEILS RAFFLES LAKESHORE UDAIPUR

खेलों से जागृत होता है अनुशासन एवं देश प्रेम का भाव - मुख्यमंत्री