एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

हरितिमा का विस्तार मानवहित में : मालावत

उदयपुर।  प्रधानमंत्री के अभियान एक पेड़ मां के नाम से प्रेरित पर्यावरण संरक्षण हेतु राज्य सरकार के ‘वृक्षारोपण अभियान-2024’ के अन्तर्गत देवस्थान मंत्री के निर्देशानुसार देवस्थान विभाग व नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सेवा महातीर्थ बड़ी और आसपास क्षेत्रों में विभिन्न प्रजातियों के 1100 पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवस्थान आयुक्त वासुदेव मालावत व सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी ने अशोक व बिल्व का पौधा लगाकर किया।

इस अवसर मालावत ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का निर्ममता पूर्वक दोहन ही प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की वजह है। पर्यावरण के क्षेत्र में प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए हरितिमा को बचाने की जरूरत है। इसके लिए व्यापक वृक्षारोपण बेहद आवश्यक है। प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का निहितार्थ भी यही है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए सम्पूर्ण जीव जगत की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी ने कहा कि पर्यावरण हमारे तन-मन और मान का कवच है। इसे उधेड़ते जाने का अर्थ भयावह कष्टों को आमंत्रित करना है। पर्यावरण और स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से बचने के लिए पहाडिय़ों, वनों, नदियों सहित सभी प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने नारायण सेवा संस्थान का राज्य सरकार के सधन वृक्षारोपण अभियान से जुडऩे के लिए आभार व्यक्त किया।

संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यदि प्रकृति को नष्ट करेंगे तो वह हमें भी नष्ट कर देगी। प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए हरियाली को हर कीमत पर बचाना होगा। उन्होंने बताया कि संस्थान का वृक्षारोपण कार्यक्रम अगस्त तक जारी रहेगा।  

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान की नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के 550 बच्चों, साधकों नि:शुल्क सर्जरी के लिए विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांगजन एवं उनके परिजनों ने भी पौधों का रोपण किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी रोहित तिवारी, विष्णु शर्मा हितैषी, उमेश आचार्य, स्कूल प्रिंसिपल अर्चना गोवलकर, राकेश शर्मा, अनिल आचार्य ने भी पौध रोपण किया। संचालन एश्वर्य त्रिवेदी ने किया।

Related posts:

Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for Two Consecutive Years

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक ओर कीर्तिमान लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के नाम

नेशनल डिसएब्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 15 से

Hindustan Zinc's Enterprise Risk Management System certified with ISO 31000:2018

दिनेशकुमार सालवी को पीएच.डी.

हिंदुस्तान जिंक छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित

पिम्स हॉस्पिटल में विश्व कैसर दिवस मनाया

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भगवान जगन्नाथ स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना कर रजत रथ खींचा

वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

कोरोना महामारी में पंचकर्म चिकित्सा की उपयोगिता पर परिचर्चा 20 को

ऑल इण्डिया एसबीआई फेडरेशन ने किया नारायण संस्थान का विजिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *