उदयपुर। कोरोना की मार झेल रहे सब्जी ,फल,मणिहारी आदि सामान को गली मोहल्लों में रेहड़ी व फेरी के माध्यम से बेचकर गुजारा करने वाले निर्धन-गरीबों को नारायण सेवा संस्थान ने मासिक राशन किट प्रदान किए। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि निदेशक वंदना अग्रवाल की टीम ने सेवाश्रम और राणा प्रताप नगर क्षेत्र के रेहड़ी और फेरी लगाकर समान बेचने वालों को एक माह का राशन किट बांट कर परिवार चलाने में मदद की मुहिम शुरू की है। करीब 25 ऐसे परिवारों को किट दिए गए।
फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए
