महावीर युवा मंच का होली-गणगोर मिलन

उदयपुर। महावीर युवा मंच द्वारा होली गणगोर उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें 35 सदस्यों ने सपरिवार अपनी उपस्थिति दी। अध्यक्षता संरक्षक प्रमोद सामर ने की। आरम्भ में मंच की अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने जानकारी दी कि कोरोनाकाल मेें मंच को सबसे बड़ा आघात इसके होनहार सदस्य नेमि जैन, भंवरलाल पोरवाल तथा श्रीमती सुनीता कोठारी के असामयिक निधन का रहा। इस पर पूर्व अध्यक्ष निर्मल पोखरना ने कहा कि स्मृति शेष सभी विशिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे जिनका कई दृष्टियों से मंच को सहयोग मिला। उनकी यादगार को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कोई स्थाई महत्व की योजना होनी चाहिये।


संरक्षक प्रमोद सामर का सुझाव था कि आज कल परिवार का आशय केवल पति-पत्नी तक सीमित हो गया है। ऐसी स्थिति में प्रमुख इकाई के रूप में बच्चे विमुख हो गये हैं। हमें उनके लिए ऐसे आयोजन करने चाहिये जिससे उनका समुचित विकास हो सके। विभिन्न गतिविधियों द्वारा उनके शारीरिक एवं मानसिक पक्ष को जैनत्व के संस्कारों से सुगम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाली महावीर जयंति पर भी मंच द्वारा उपयोगी आयोजन हो इसके लिए गम्भीरता पूर्वक विचारणा करें। इस अवसर पर महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया, मुकेश हिंगड़, नीरज सिंघवी, अर्जुन खोखावत, दिलीप मोगरा, भगवती सुराणा, रानु भाणावत, अजय पोरवाल, कुलदीप नाहर, विक्रम भण्डारी, डॉ. स्नेहदीप भाणावत ने अपने विचार साझा किये। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रमीला पोरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया

प्रसिद्ध कवि किशन दाधीच की पत्नी श्रीमती प्रभावती का देहावसान

48वें खान सुरक्षा सप्ताह का समापन

VEDANTA ROLLS OUT VACCINATION PROGRAM FOR EMPLOYEES, FAMILIES

साई तिरूपति विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 21 जून को

पीआईएमएस हॉस्पिटल मेंं मरीजों को नि:शुल्क कम्बलें वितरित

जलझूलनी एकादशी पर पीछोला घाट पर कराया ठाकुरजी को स्नान

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

हनुमानजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

जावर स्थित जिंक फुटबॉल स्कूलों में ग्रासरूट प्रशिक्षण फिर से शुरू

वर्तमान ही जीवन, उसे बेहतर बनाएँ : अग्रवाल  

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा