उदयपुर। जीतो प्रीमियर लीग की चार दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भीलवाड़ा में किया गया। प्रतियोगिता में राजस्थान की 16 जीतो टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच जीतो यूथ विंग उदयपुर तथा जेआरबी भीलवाड़ा बुल्स के बीच हुआ। जेआरबी बुल्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 137 रन बनाये। जवाब में उदयपुर की टीम ने कप्तान चिराग कोठारी के नेतृत्व में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उदयपुर टीम में स्पोंसर राजकुमार चौधरी थे।
फाइनल मैच में शानदार जीत पर उदयपुर पहुंची टीम का बुधवार को जीतो उदयपुर चैप्टर के चैयरमेन राजकुमार सुराणा, उदयपुर यूथ विंग के चेयरमेन आदित्य शाह, महासचिव कमल नाहटा तथा उदयपुर जीतो के सभी एक्ज्यूकेटिव सदस्यों ने सम्मान किया। संचालन कमल नाहटा ने किया।