मारेंगो एशिया हेल्थकेयर द्वारा सीआईएमएस हॉस्पिटल में 450 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा

उदयपुर। मारेंगो एशिया हेल्थकेयर ने अहमदाबाद के सीआईएमएस हॉस्पिटल में अघोषित हिस्सेदारी के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की। इस निवेश के माध्यम से मारेंगो एशिया हेल्थकेयर ने नई क्लीनिकल पार्टनरशिप बनाने, लेटेस्ट मेडिकल और तकनीकी आविष्कार को ऑफर करने और सीआईएमएस हॉस्पिटल में ग्लोबल एक्सपर्टाइज को लाने की योजना बनाई है ।
सीआईएमएस हॉस्पिटल की स्थापना 2010 में हुई थी। हॉस्पिटल को डॉ. केयूर पारिख के नेतृत्व में हार्ट के डॉक्टरों की एक सम्मानित टीम द्वारा चलाया जाता है। पहले सीआईएमएस हॉस्पिटल में 125-बेड की सुविधा थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 330-बेड वाला मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया गया। सीआईएमएस हॉस्पिटल गुजरात का पहला जेसीआई मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल्स में से एक है और हार्ट ट्रांसप्लांट (ह्रदय प्रत्यारोपण), टीएवीआर, बाल चिकित्सा, बोन मेरो ट्रांसप्लांटेशन, कैंसर जैसी बहुत ही जटिल प्रक्रियाओं का सफलतापूर्वक संचालन करने वाला यह गुजरात राज्य का नंबर 1 हॉस्पिटल है।
मारेंगो एशिया हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म के लिए यह पहला निवेश है। इसे समारा कैपिटल, हैवेल्स फैमिली इन्वेस्टमेंट ऑफिस और गोदरेज फैमिली इन्वेस्टमेंट ऑफिस द्वारा समर्थन दिया गया है। दोनों आर्गेनाइजेशन में हुई डील के अनुसार सीआईएमएस हॉस्पिटल के सभी संस्थापक डॉक्टर भी निवेशकों के रूप में मारेंगो एशिया में शामिल होंगे।
सीआईएमएस के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. केयूर पारिख ने कहा कि सीआईएमएस हॉस्पिटल क्लीनिकल एक्स्सलेंस के मामले में गुजरात में नंबर 1 रैंक वाला हॉस्पिटल है, और हम पूरे भारत में सीआईएमएस के फुटप्रिंट को संयुक्त रूप से बढ़ाने के लिए मारेंगो एशिया हेल्थकेयर के साथ जुडक़र बहुत उत्साहित हैं। मारेंगो एशिया हेल्थकेयर के संस्थापक सदस्य और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राजीव सिंघल ने कहा कि हम सीआईएमएस हॉस्पिटल और डॉक्टरों की बेहतरीन टीम के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं। हमारे नेटवर्क के माध्यम से दुनिया के बेहतरीन डॉक्टरों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी करके हम सीआईएमएस हॉस्पिटल की क्लीनिकल ताकत को और आगे बढ़ाने का लक्ष्य रख रहे हैं और कार्डिएक साइंसेज, ऑन्कोलॉजी और ट्रांसप्लांट जैसे डिपार्टमेंट में बेहतरीन रिजल्ट पेश करेंगे।

Related posts:

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक एवं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में साझेदारी
टाटा मोटर्स के साथ जी. आर. इंफ्राप्रोजेक्ट्स की लंबी साझेदारी से दोनों कंपनियों को मिल रहा पारस्परि...
मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सला...
फुटबॉल के साथ अब प्रदेश में तीरंदाजों को तराशेगा हिन्दुस्तान जिंक
मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर फ्रैंचाइजी चेन इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्रा. लि. के साथ शुरू कीजिए ...
एमएसएमई पारितंत्र के विकास हेतु सिडबी का राजस्थान सरकार के साथ गठबंधन
Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award
Leading Fertility Chain Indira IVF Marks 150th Center, Brings Hope to Tier 2 and 3 Cities
जिंक पार्क टाउनशीप गेट पर लगी एटीएम मशीन
एचडीएफसी बैंक ने ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2.0’ ग्रामीण भारत के 1.2 लाख वीएलई तक पहुंचाईं
फ्लिपकार्ट की 2000 से ज्यादा फैशन स्टोर्स के साथ भागीदारी
Flipkart strengthens its supply chain for the upcoming festive season

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *