हिंदुस्तान जिंक इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेटल्स आईआईएम क्वालिटी अवार्ड-2020 से पुरस्कृत

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक को द इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेटल्स आईआईएम नेे नाॅन-फेरस बेस्ट परफोर्मेंस अवार्ड-2020 (द्वितीय) से पुरस्कृत किया है।  जिंक को यह पुरस्कार गुणवत्ता के राष्ट्रीय मानकों के स्तर पर बड़े एकीकृत विनिर्माण संयंत्रों की श्रेणी में प्रदान किया गया है। इस सम्मान की खास बात यह है कि कंपनी हमेशा अपने व्यवसाय में नए बदलावों को लागू करने और अपनाने के मामले में सबसे आगे रही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए कंपनी ने बेहतर कदम उठाए हैं तथा इसी के परिणास्वरूप कंपनी ने इन बदलावों के लिए कई अवार्ड प्राप्त किये हैं। 

राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रतियोगिता 2002 से भारतीय नाॅन-फेरस धातु उद्योग के विकास और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। संगठनों के विकास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को प्रोत्साहन देती है। अगले पांच सालों में जिंक के सतत विकास लक्ष्य के तहत 2025 तक ग्रीन माइनिंग की दिशा में परिचालन में सकारात्मक परिवर्तन को सक्षम बनाने के लिए महत्वपूर्ण अवसर बनाने के लिए केंद्रित है। सीओपी बिजनेस लीडर के रूप में हिंदुस्तान जिंक ने पानी की खपत को अनुकूल करने, ऊर्जा उत्पादकता बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और सुरक्षा के लिए उन्नत तकनीकों के साथ कई पहल की हैं। जिंक को वैश्विक पर्यावरणीय गैर लाभकारी सीडीपी द्वारा कार्पोरेट जगत में अपने नेतृत्व के लिए भी मान्यता प्राप्त है जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रतिष्ठित सूची में बना हुआ है। कार्बन उत्सर्जन को रोक कर जलवायु जोखिम को कम करने के लिए कंपनी को द जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2020 द्वारा एशिया पैसिफिक में प्रथम स्थान दिया गया है।

Related posts:

वेदांता बडे पैमाने पर पीपीई के उत्पादन में सक्षम
EaseMyTrip Travels to the City of Lakes - Udaipur
शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है
हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ
किसानों को आकर्षित कर रही है सरसों की बढ़ती उत्पादकता
Amway India promotes the spirit of entrepreneurship with the launch of project Nari Shakti
आधुनिक खेती में हिन्दुस्तान जिंक की पहल
हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत
जिंक एवं जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य बोनस/एक्सग्रेसिया पर समझौता
एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में 19 प्रतिशत की वृद्धि
Udaipur Zinc City gears up for the inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon
Tetra Pak and FINISH Society partner to increase collection & recycling of used carton packs in Udai...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *