उदयपुर कलक्टर की पहल लाई रंग

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा पर जिले में 20 स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति जारी
जिले के सभी ब्लॉक्स में बनेंगे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, 60 पंचायतों में मिनी स्टेडियम भी
उदयपुर।
खिलाडि़यों को उचित मंच मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2021-22 के तहत राजस्थान के 352 ब्लॉक्स में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम बनाने की योजना में उदयपुर जिले के सभी 20 ब्लॉक्स में तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। कलक्टर की पहल से उदयपुर जिला राजस्थान में पहला जिला बन गया है जहां सभी ब्लॉक्स के लिए स्टेडियम के लिए भूमि के चयन उपरांत वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए निर्माण की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें तराशते हुए उपयुक्त मंच उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और जल्द ही सभी ब्लॉक्स में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम खिलाडि़यों के लिए तैयार हो जाएंगे।
60 पंचायतों को मिलेगी मिनी स्टेडियम की सौगात भी :
जिला कलक्टर ने बताया कि उदयपुर आदिवासी अंचल एवं ग्रामीण क्षेत्र की बहुलता वाला जिला है। यहां की ग्रामीण प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें इसके लिए खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है। जिले के समस्त 20 ब्लॉक्स में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के अतिरिक्त 60 ग्राम पंचायतों में मिनी खेल स्टेडियम भी बनाये जा रहे हैं, जिनकी वित्तीय स्वीकृति जिला परिषद के माध्यम से जारी की जा चुकी है।
खिलाडि़यों को जल्द से जल्द मिलेगा मंच :
कलक्टर मीणा ने बताया कि यह खेल मैदान ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत की भूमि पर बनाए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष एवं नरेगा के अधिशाषी अभियंता संजय जैन को इन स्टेडियम निर्माण के खेल सुविधाओं के विस्तार संबंधी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराते हुए शीघ्र यह सौगात उदयपुर की खेल प्रतिभाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
यहां बनेंगे स्टेडियम
कलक्टर मीणा ने बताया कि बड़गांव ब्लॉक का स्टेडियम राउमावि लखावली, गोगुन्दा का विवेकानंद मॉडल विद्यालय में, कोटड़ा का राउमावि डिंगावरी कला, फलासिया का राजकीय महात्मागांधी विद्यालय कुण्डला में, झाड़ोल का ग्राम पंचायत गोगला, गिर्वा का राउमावि काया, सायरा का राउप्रावि झालों का कलवाना, खेरवाड़ा का राउमावि खेरवाड़ा, नयागावं का राउप्रावि करावाड़ा तथा ऋषभदेव ब्लॉक का स्टेडियम राउमावि कानूवाड़ा में बनेगा। इसी प्रकार जयसमंद का स्टेडियम राउमावि श्यामपुरा झाड़ोल, सलूंबर का राउमावि बामनिया, झल्लारा का राउमावि जैताणा, सराड़ा का राउमावि सराड़ा, सेमारी का राउमावि सेमारी, लसाडि़या का राउमावि टेकण, मावली का राउमावि वासनीकला, वल्लभनगर का राउमावि भटेवर, कुराबड़ का राउमावि शिशवी व भीण्डर ब्लॉक का खेल मैदान राउमावि कूंथवास में बनेगा।
स्टेडियम में मिलेगी सभी खेलों की सुविधाएं :
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर बनाए जा रहे स्टेडियम में 10 से 15 बीघा भूमि पर 400 मीटर एथलेटिक ट्रेक, ट्रेक के मध्य सीमेंट क्रिकेट विकेट, फुटबॉल मैदान, बॉलीवाल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, खो-खो कोर्ट, तीरंदाजी रेंज, सीसी बॉस्केटबॉल कोर्ट, जल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था एवं सुलभ आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर 4 से 5 बीघा भूमि पर 200 मीटर एथलेटिक्स ट्रेक, मध्य में सीसी क्रिकेट विकेट, फुटबॉल मैदान, बॉलीवाल कोर्ट, कबड्डी व खो-खो कोर्ट, तीरंदाजी रेंज सहित पानी-बिजली, सुलभ आदि की सुविधाएं रहेगी।
कलक्टर ने इन स्टेडियम के निर्माण संबंधी समस्त गतिविधियों की मॉनिटरिंग एवं कार्य सम्पादन के लिए जिला खेल अधिकारी हुसैन को दायित्व सौंपा है। जिला खेल अधिकारी जिला परिषद एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करेंगे।

Related posts:

सिटी पेलेस में अश्व पूजन
मूक-बधिर एवं दिव्यांगों ने किया योग
68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
धोलीबावड़ी में चना—मुंगफली दुकानदार द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को हटाया
हिन्दुस्तान जिंक की संस्कृति मिलजुल कर कार्य करने की है : अरूण मिश्रा
HINDUSTAN ZINC’S SMELTER AT DEBARI INAUGURATES WATER ATM AT SINGHWATON KA WADA
एक वर्षीय वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों पर समझौता
जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर
Arun Misra wins CEO of the Year award
सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में उठाया मामला
संगोष्ठी में महाराणा संग्रामसिंह प्रथम कालीन ‘मेवाड़ साम्राज्य के महत्व’ और नवीन शोध पर व्याख्यान
विशाखापट्नम में  तीन सौ से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *