उदयपुर। तेरापंथ महिला मंडल, उदयपुर द्वारा मुनिश्री सुरेशकुमार ‘हरनावां’ के सान्निध्य में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देशभक्ति गीत गायन एवं इको फ्रेंडली राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के साथ मुनिश्री संबोधकुमार ‘मेधांश’ के स्वरचित देशभक्ति गीत द्वारा हुई।
निर्णायक श्रीमती उर्वशी सिंघवी व श्रीमती दीपिका बोल्या का स्वागत व परिचय मंडल अध्यक्ष सीमा पोरवाल ने किया। देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम प्रेक्षा बोहरा, द्वितीय मोनिका कोठारी एवं तृतीय स्थान पर खुशबू कोठारी रही तथा सांत्वना पुरस्कार डिंपल सिंघटवाडिया, शशि चव्हाण, डॉ स्नेहा बाबेल को प्रदान किया गया।
राखी प्रतियोगिता के अंतर्गत कन्या मंडल सह संयोजिका कृति नांद्रेचा द्वारा सभी प्रतिभागियों के राखी की एग्जीबिशन लगाई गई। इसमें प्रथम आशा पोरवाल, द्वितीय शशि चव्हाण एवं तृतीय रागिनी सिंघटवाडिया रही। विधि बाबेल व मैत्री सिंघटवाडिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में 80 के लगभग बहनों व कन्याओं की सहभागिता रही। मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार मंत्री दीपिका मारू ने ज्ञापित किया। संचालन अमिता पोरवाल ने किया।
देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता
महावीर युवा मंच का होली-गणगोर मिलन
विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो, चार गेट खोले
उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयन्शिप के विजेता सम्मानित
रोजगार से जुड़े 152 दिव्यांग
राज्यपाल ने किया प्रताप गौरव केन्द्र का अवलोकन
हिन्दुस्तान जिंक की संस्कृति मिलजुल कर कार्य करने की है : अरूण मिश्रा
वर्षों बाद पत्र सामने आना षड्यंत्र का हिस्सा : पुनिया
Zinc wins 1st Bronze Medal, featuresinS&P Global Sustainability Yearbook for 5th consecutive year
सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण
डॉ. तुक्तक भानावत ने लगवाई कोरोना वेक्शिन
पिम्स में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत
आध्यात्मिक मिलन