मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस लि. की नई शाखा का शुभारंभ

उदयपुर। भारत में आज के जमाने की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक, मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस लिमिटेड ने राजस्थान के शाहपुरा में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। एमओएचएफएल विशेष रूप से और जबरदस्त तरीके से निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के ग्राहकों की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करना चाहता है। कंपनी ने भारत सरकार के ‘2022 तक सभी के लिए आवास’ के बेहद महत्वपूर्ण लक्ष्य की दिशा में सार्थक योगदान देने की ओर कदम बढ़ाए हैं। एमओएचएफएल ग्राहकों को शाहपुरा शाखा के 50 किमी के दायरे में घर खरीदने या बनाने के लिए किफायती होम लोन उपलब्ध कराता है। अब भारत के 12 राज्यों में मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस की शाखाओं की संख्या 105 हो गई है। कंपनी ने इन 12 राज्यों में अपने ग्राहकों तक बेहतर पहुंच के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 91600 कर दी है। एमओएचएफएल ने पहली मंजि़ल, कार्यालय नंबर 1, पलसानिया पैराडाइज, एन.एच. 8, शाहपुरा, जयपुर, राजस्थान- 303103 में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया है। दिनेश के. स्वामी मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस की इस शाखा के प्रमुख होंगे।
एमओएचएफएल के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष सिंह ने शाखा के उद्घाटन अवसर पर कहा कि शाहपुरा में इस शाखा के शुभारंभ के साथ हमने राजस्थान में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। हम निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों को बिना किसी परेशानी के किफायती होम लोन प्रदान करने के व्यवसाय से जुड़े हैं और निश्चित तौर पर इस लिहाज से राजस्थान के बाजार में काफी संभावनाएं मौजूद हैं। इसके अलावा, सरकार ने भी वित्त-वर्ष 2022-23 में PMAY योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण को पूरा करने के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। किफायती आवास के क्षेत्र से जुड़े होने के नाते, हमें पूरा यकीन है कि हम ‘2022 तक सभी के लिए आवास’ के इस मिशन में बेहद अहम भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *