प्रकटेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मई को

उदयपुर। शहर से सटे बेदला गांव स्थित प्रकटेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज सोमवार को हुआ। मंदिर प्रांगण में 11 पंडितों ने पं. राहुल जोशी की अगुवाई में विशेष हवन पूजा कर स्थापित शिवलिंग बाहर निकाला। इस दौरान एक नंदी को आकर्षक तरीके से मेंहदी, मोरपंख से सजाया गया। इसके पश्चात नंदी के श्री सिंग को शिवलिंग से स्पर्श कराकर स्थापित शिवलिंग को बाहर निकालने की परंपरा का निर्वहन किया गया। इस अनूठे और आकर्षक कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों महिलाएं और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम के संयोजक प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि 7 मई तक अब मंदिर में महादेव के दर्शनों को विराम लग चुका है। महादेव का शिवलिंग 8 मई को अस्थाई निवास से बाहर निकल कर नवनिर्मित शिवालय में प्रतिष्ठित होगा। मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेन ने बताया कि 4 मई से विविध कार्यक्रमों के आयोजन मन्दिर प्रांगण और गांव में किये जायेंगे। 8 मई को सूरजकुंड के सन्त अवदेशानंदजी द्वारा पूर्णाहूति देकर शिवलिंग को मन्दिर में प्रवेश करायेंगे। उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि महादेव पिछले 25 वर्षों से एक चबूतरे के ऊपर लोगों की अटूट आस्था और श्रद्धा के केंद्र बने हुए हैं। कुछ समय पूर्व गांव के जागरूक युवाओं ने मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया और अब मंदिर पूर्णतया बनकर तैयार है। सह संयोजक चंद्रशेखर गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर गांव के लोगों में खासा उत्साह है। शिवलिंग को देखने के लिए भी बड़ी तादाद में लोग मंदिर प्रांगण में आ रहे हैं। आने वाले दिनों में भी कई आकर्षक कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किए जाएंगे जिसमें हमारी पौराणिक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

Related posts:

महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर व्यसन मुक्ति की शपथ ली
स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति
Pride Month: Hindustan Zinc announces inclusivepolicy forhigher education oftransgender employees
Hindustan Zinc making Udaipur a greener city
Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan
रक्तदान शिविर में 25 यूनिट ब्लड संग्रहित
मजदूर एवं किसान की हालत आजादी के पहले जैसी दयनीय एवं चिंताजनक : डॉ. रेड्डी
JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India
Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk
रोटरी क्लब मीरा द्वारा बच्चों को राखियां बांधी, खिलौने, चॉकलेट, स्टेशनरी वितरित की गई
न्यूरो व स्पाईन दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल में वर्कशॉप व विशाल चिकित्सा शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *