प्रकटेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मई को

उदयपुर। शहर से सटे बेदला गांव स्थित प्रकटेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज सोमवार को हुआ। मंदिर प्रांगण में 11 पंडितों ने पं. राहुल जोशी की अगुवाई में विशेष हवन पूजा कर स्थापित शिवलिंग बाहर निकाला। इस दौरान एक नंदी को आकर्षक तरीके से मेंहदी, मोरपंख से सजाया गया। इसके पश्चात नंदी के श्री सिंग को शिवलिंग से स्पर्श कराकर स्थापित शिवलिंग को बाहर निकालने की परंपरा का निर्वहन किया गया। इस अनूठे और आकर्षक कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों महिलाएं और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम के संयोजक प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि 7 मई तक अब मंदिर में महादेव के दर्शनों को विराम लग चुका है। महादेव का शिवलिंग 8 मई को अस्थाई निवास से बाहर निकल कर नवनिर्मित शिवालय में प्रतिष्ठित होगा। मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेन ने बताया कि 4 मई से विविध कार्यक्रमों के आयोजन मन्दिर प्रांगण और गांव में किये जायेंगे। 8 मई को सूरजकुंड के सन्त अवदेशानंदजी द्वारा पूर्णाहूति देकर शिवलिंग को मन्दिर में प्रवेश करायेंगे। उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि महादेव पिछले 25 वर्षों से एक चबूतरे के ऊपर लोगों की अटूट आस्था और श्रद्धा के केंद्र बने हुए हैं। कुछ समय पूर्व गांव के जागरूक युवाओं ने मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया और अब मंदिर पूर्णतया बनकर तैयार है। सह संयोजक चंद्रशेखर गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर गांव के लोगों में खासा उत्साह है। शिवलिंग को देखने के लिए भी बड़ी तादाद में लोग मंदिर प्रांगण में आ रहे हैं। आने वाले दिनों में भी कई आकर्षक कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किए जाएंगे जिसमें हमारी पौराणिक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

Related posts:

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

रोटरी मीरा द्वारा विद्यार्थियों को 200 स्वेटर वितरित

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा के कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में मरीज के पेट की नस की सफल एंजियोप्लास्टी

दिव्यांग कन्या पूजन रविवार को

नवनियुक्त जिला कलेक्टर मेहता ने किया कार्यग्रहण

मन और संकेतों से दिवाली के दियों और कपड़े के थैलों पर उकेरे रंग

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा 62 मेधावी छात्रों व प्रोफेशनल्स का सम्मान

भाजपा देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

तनवीरसिंह कृष्णावत भाजपा छोड़ आप पार्टी में शामिल हुए

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित

मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

पन्द्रह दिवसीय ग्रीष्म कालीन घूमर कार्यशाला हेतु आवेदन आमंत्रित