प्रकटेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मई को

उदयपुर। शहर से सटे बेदला गांव स्थित प्रकटेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज सोमवार को हुआ। मंदिर प्रांगण में 11 पंडितों ने पं. राहुल जोशी की अगुवाई में विशेष हवन पूजा कर स्थापित शिवलिंग बाहर निकाला। इस दौरान एक नंदी को आकर्षक तरीके से मेंहदी, मोरपंख से सजाया गया। इसके पश्चात नंदी के श्री सिंग को शिवलिंग से स्पर्श कराकर स्थापित शिवलिंग को बाहर निकालने की परंपरा का निर्वहन किया गया। इस अनूठे और आकर्षक कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों महिलाएं और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम के संयोजक प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि 7 मई तक अब मंदिर में महादेव के दर्शनों को विराम लग चुका है। महादेव का शिवलिंग 8 मई को अस्थाई निवास से बाहर निकल कर नवनिर्मित शिवालय में प्रतिष्ठित होगा। मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेन ने बताया कि 4 मई से विविध कार्यक्रमों के आयोजन मन्दिर प्रांगण और गांव में किये जायेंगे। 8 मई को सूरजकुंड के सन्त अवदेशानंदजी द्वारा पूर्णाहूति देकर शिवलिंग को मन्दिर में प्रवेश करायेंगे। उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि महादेव पिछले 25 वर्षों से एक चबूतरे के ऊपर लोगों की अटूट आस्था और श्रद्धा के केंद्र बने हुए हैं। कुछ समय पूर्व गांव के जागरूक युवाओं ने मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया और अब मंदिर पूर्णतया बनकर तैयार है। सह संयोजक चंद्रशेखर गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर गांव के लोगों में खासा उत्साह है। शिवलिंग को देखने के लिए भी बड़ी तादाद में लोग मंदिर प्रांगण में आ रहे हैं। आने वाले दिनों में भी कई आकर्षक कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किए जाएंगे जिसमें हमारी पौराणिक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

Related posts:

बिना अवकाश के सुविवि में चल रहे नि:शुल्क योग अभ्यास शिविर के 1000 दिन पूरे हुए

उदयपुर में पहली बार युवा महोत्सव आरोहण 24 से, दो दिन होगा मंथन

Hindustan Zinc celebrates International Women’s Day

Hindustan Zinc and JNCASR Collaborate for New-Age Zinc-Based Battery Technologies

PIMS Umarda Hospital in Udaipur: A Beacon of Hope for Opioid Intoxication Cases

श्रीमाली समाज के सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारियां अंतिम चरण में

नेक्सस सेलिब्रेशन में लॉन्च हुआ ‘वेलोसिटी’

वनों की कटाई, शहरीकरण और औद्योगीकरण के चलते प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र नष्ट हो रहा है : जितेंद्र म...

शहीद मेजर मुस्तफा के परिजनों को राष्ट्रपति ने शौर्यचक्र से सम्मानित किया

आदि बाजार सह आदि चित्रा" मेले का शुभारंभ

मन के रंगों से होली का रंग दें

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को