बोनान्ज़ा वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च ने वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन रेटिंग दी

उदयपुर। बोनान्ज़ा वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लि. के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन रेटिंग दी है। ा वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लि. के आईपीओ का प्राइस बैंड 310 रूपये से 326 रूपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। 165.42 करोड़ रुपये का सार्वजनिक निर्गम 11 मई, 2022 को प्राथमिक बाजार में आने वाला है और यह 13 मई, 2022 तक बोली के लिए खुला रहेगा। कंपनी नए निर्गम के माध्यम से 165.42 करोड़ रुपये उत्पन्न करने के लिए 5,074,100 शेयरों की पेशकश कर रही है। कंपनी इन 165.42 करोड़ रूपये का उपयोग क्षमता विस्तार और खोखले पाइपों के निर्माण परियोजना के वित्तपोषण के लिए करेगी।
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स आईपीओ के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, एक बीडर सार्वजनिक निर्गम के लिए लॉट में आवेदन कर सकेगा और एक लॉट में कंपनी के 46 शेयर शामिल होंगे। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स भारत में बढ़ते स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब निर्माताओं और निर्यातकों में से एक है, जिसके पास में स्टेनलेस स्टील ट्यूबलर उत्पादों के निर्माण में छह साल से अधिक का अनुभव है। इनकी दो व्यापक श्रेणियां हैं। इनमें सीमलेस एसएस पाइप और ट्यूब और वेल्डेड एसएस पाइप और ट्यूब में स्टेनलेस स्टील ट्यूबलर उत्पाद शामिल है। इनका निर्माण कच्छ, गुजरात में स्थित इसकी अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में होता है, जो कि कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों से लगभग 55 किलोमीटर और 75 किलोमीटर दूर स्थित है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स की वर्तमान उत्पादन क्षमता 10,800 एमटीपीए है, जिसमें से 3,600 एमटीपीए सीमलेस एसएस पाइप और 7,200 एमटीपीए वेल्डेड एसएस पाइप के लिए समर्पित है। इसकी सीमलेस क्षमता को 9,600 एमटीपीए और वेल्डेड क्षमता को 14,400 एमटीपीए तक विस्तारित करने की योजना है। नतीजतन, कुल क्षमता 10,800 एमटीपीए से बढक़र 24,000 एमटीपीए हो जाएगी। नई क्षमता के 9,600 एमटीपीए के अलावा, कंपनी खोखले पाइपों के निर्माण के लिए बैकवर्ड इंटीग्रेशन की भी तलाश कर रही है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स उच्च व्यास वाले वेल्डेड पाइप/ट्यूब (1219.2 मिमी तक) और सीमलेस पाइप्स/ट्यूब (168.3 मिमी तक) के निर्माण के लिए अपनी मौजूदा क्षमता का विस्तार कर रहा है, ताकि इसके मुकाबले प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्राप्त किया जा सके।

Related posts:

गिट्स के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

CEAT launches ‘one-of-its-kind’ Puncture Safe tyres in Rajasthan

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल नहीं बनाने पर सकल जैन समाज में हर्ष की लहर

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जिंक स्मेल्टर देबारी में सखी उत्सव आयोजित

उदयपुर से शुरू हुए इन्दिरा आईवीएफ के अब देश के विभिन्न हिस्सों में 93 केंद्र

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू...

Hindustan Zinc’s Mining Academy Upskilling the Nation’s Youth for the Nation

साधु ने कोरोना के नाम अपनी सारी दौलत कर खरीदा जरूरतमंदों के लिए राशन

आमदरी व रैन बसेरे में बांटे ऊनी वस्त्र

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं वार्षिक आम बैठक

HDFC Bank Parivartan signs MoU with IISc Bangalore

उदयपुर में मां बगलामुखी का मंदिर बनाने का संकल्प, कोलाचार्य ने किया जनसहयोग का आह्वान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *