जगुआर लैंड रोवर के वार्षिक मॉनसून सर्विस कैंप की घोषणा

उदयपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपने वार्षिक मॉनसून सर्विस कैंप की घोषणा की। कंपनी के ग्राहकों के लिए ख़ास सर्विस कैंप भारत में सभी अधिकृत खुदरा विक्रेता केन्द्रों में 14 से 18 जून तक चलेगा। इस कैंप में ग्राहक वाहन की अतिरिक्त जाँच और ब्रांडेड गुड्स, ऐक्सेसरीज और मूल्य-वद्र्धित सर्विसेज पर विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। सभी वाहनों को जगुआर और लैंड रोवर के अत्यंत प्रशिक्षित तकनीशियनों द्वारा देखा जाएगा और जरुरत होने पर आश्वासन के साथ जगुआर और लैंड रोवर के असली कल-पुर्जे लगाए जाएंगे। बरसात के मौसम में हर सफऱ को सुरक्षित बनाने के लिए कैंप में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की 32 बिन्दुओं पर अतिरिक्त जाँच की जाएगी। इनमें ब्रेक और वाइपर की जाँच, टायर और फ्लूइड लेवल की जाँच, बैटरी की व्यापक जाँच आदि शामिल हैं।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, रोहित सूरी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए श्रेणी में सर्वोत्तम देखभाल के साथ-साथ सुरक्षित और कार्यकुशल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मुहैया करने वाली सर्विसिंग प्रदान करने के लिए वचनबद्ध रहे हैं। हमारा मॉनसून सर्विस कैंप जगुआर और लैंड रोवर वाहन के सभी मालिकों की मौसमी ज़रूरतों का ध्यान रखने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कैंप के माध्यम से उन्हें बरसात में कार की हर समय चलने योग्य अवस्था, मन की शान्ति, और निर्बाध ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करना चाहते हैं। जिन ग्राहकों ने अपना शॉफर रखा हुआ है, उनके लिए सर्विस कैंप में विशेष तौर पर तैयार शॉफर ट्रेनिंग प्रोग्राम की व्यवस्था रखी गई है जिसमें बरसात के मौसम में ड्राइविंग करने और वाहन के मेंटेनेंस के सभी पहलुओं को कवर किया जाएगा। सेवाओं के लिए अपॉइंटमेंट निकटतम अधिकृत रिटेलर के पास सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक तय कर सकते हैं।

Related posts:

स्वावलंबन संकल्प - मेगा अभियान के 16 वेबिनार पूरे

Nissan India names its upcoming technology-rich and stylish B-SUV ‘Nissan Magnite’

एचडीएफसी बैंक ने कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने की योजना बनाई

हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...

HDFC Bank plans migration of Core Banking System to new engineered platform to enhance robustness an...

HDFC Bank Invests in BharatGPT Creator CoRover

FIMI appoints Hindustan Zinc CEO - Arun Misra as Chairman of Sustainable Mining Initiative - a Susta...

हिन्दुस्तान जिंक को क्वालिटी सर्कल फोरम इंडिया द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु 26 पुरस्कार

Amazon India’s second edition of the ‘Smbhav’summit on April 15-18, 2021

हाई - टेक पाइप्स ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया

दौलत कैपिटल ने पेटीएम के लिये खरीद रेटिंग बरकरार रखते हुऐ 1400 रूपये का लक्ष्य रखा

सी कोस्ट शिपिंग ने साउथ अफ्रीका में स्थित कंपनी के साथ सहभागिता से बड़ी मात्रा में कार्गो शिपमेंट शु...