जगुआर लैंड रोवर के वार्षिक मॉनसून सर्विस कैंप की घोषणा

उदयपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपने वार्षिक मॉनसून सर्विस कैंप की घोषणा की। कंपनी के ग्राहकों के लिए ख़ास सर्विस कैंप भारत में सभी अधिकृत खुदरा विक्रेता केन्द्रों में 14 से 18 जून तक चलेगा। इस कैंप में ग्राहक वाहन की अतिरिक्त जाँच और ब्रांडेड गुड्स, ऐक्सेसरीज और मूल्य-वद्र्धित सर्विसेज पर विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। सभी वाहनों को जगुआर और लैंड रोवर के अत्यंत प्रशिक्षित तकनीशियनों द्वारा देखा जाएगा और जरुरत होने पर आश्वासन के साथ जगुआर और लैंड रोवर के असली कल-पुर्जे लगाए जाएंगे। बरसात के मौसम में हर सफऱ को सुरक्षित बनाने के लिए कैंप में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की 32 बिन्दुओं पर अतिरिक्त जाँच की जाएगी। इनमें ब्रेक और वाइपर की जाँच, टायर और फ्लूइड लेवल की जाँच, बैटरी की व्यापक जाँच आदि शामिल हैं।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, रोहित सूरी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए श्रेणी में सर्वोत्तम देखभाल के साथ-साथ सुरक्षित और कार्यकुशल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मुहैया करने वाली सर्विसिंग प्रदान करने के लिए वचनबद्ध रहे हैं। हमारा मॉनसून सर्विस कैंप जगुआर और लैंड रोवर वाहन के सभी मालिकों की मौसमी ज़रूरतों का ध्यान रखने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कैंप के माध्यम से उन्हें बरसात में कार की हर समय चलने योग्य अवस्था, मन की शान्ति, और निर्बाध ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करना चाहते हैं। जिन ग्राहकों ने अपना शॉफर रखा हुआ है, उनके लिए सर्विस कैंप में विशेष तौर पर तैयार शॉफर ट्रेनिंग प्रोग्राम की व्यवस्था रखी गई है जिसमें बरसात के मौसम में ड्राइविंग करने और वाहन के मेंटेनेंस के सभी पहलुओं को कवर किया जाएगा। सेवाओं के लिए अपॉइंटमेंट निकटतम अधिकृत रिटेलर के पास सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक तय कर सकते हैं।

Related posts:

वर्चुअली कार्यक्रम आयोजित कर एमवे ने मनाया बाल दिवस

इन्दिरा आईवीएफ  के नाम एक और कीर्तिमान, ग्रुप का 150वां हॉस्पिटल शुरू

Hindustan Zinc inaugurates ‘Hindustan Zinc Mining Academy’ at Zawar

सुजान जवाई, राजस्थान, दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों की सूची में 43वें स्थान पर

जिंक फुटबॉल अकादमी ने साल 2022 का किया शानदार आगाज

मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस लि. की नई शाखा का शुभारंभ

एचडीएफसी बैंक और एफवाईएनडीएनए टेककॉप लि. में भागीदारी

सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...

Amway India encourages consumers to make healthy living a conscious choice, celebrates National Nutr...

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं वार्षिक आम बैठक

मिराज ग्रुप द्वारा 1 करोड़ वृक्षारोपण अभियान का संकल्प

सस्टेनेबल भविष्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक सुनिश्चित कर रहा ‘हमारे ग्रह में निवेश‘