टाटा मोटर्स का पॉवर ऑफ़ 6’ एक्सपो आज से

एक्सपो में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, वाणिज्यिक वाहनों की नई रेंज और मूल्यवद्र्धित सेवाओं का प्रदर्शन
उदयपुर।
भारत में वाणिज्यिक वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स उदयपुर में 25 और 26 अगस्त को ‘पॉवर ऑफ़ 6’ एक्सपो आयोजित कर रही है। इस आयोजन का लक्ष्य टाटा मोटर्स के ग्राहकों के बीच इसके मोबिलिटी समाधानों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस एक्सपो में टाटा मोटर्स के एमएचआईसीवी (मीडियम, हैवी और इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल्स) की व्यापक रेंज और ग्राहक-केन्द्रित मूल्यवद्र्धित सेवा की पेशकशों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शित होने वाली सेवाओं में सम्पूर्ण सेवा प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाले वार्षिक मेंटेनेंस अनुबंध, फ्लीट प्रबंधन समाधान, अपटाइम गारंटी, ईंधन दक्षता प्रबंधन प्रोग्राम सम्मिलित हैं। ‘पॉवर ऑफ़ 6’ एक्सपो में कंपनी के अत्याधुनिक कनेक्टेड व्हीकल प्लैटफॉर्म, फ्लीट एज और फ्लीट दक्षता में सुधार की इसकी अद्भुत क्षमताओं के साथ-साथ फ्लीट ओनर्स की लाभ की संभावना को भी प्रदर्शित किया जाएगा। अपनी तरह के पहले ‘पॉवर ऑफ़ 6’ एक्सपो से हमारे पारितंत्र के हितधारकों को हमारी नई-नई पेशकशों को समझने और उनका अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की रेंज 76 वर्षों से अधिक समय से राष्ट्र-निर्माण में योगदान कर रही है। निर्माण और माल परिवहन सेगमेंट में निर्विवाद लीडर होने के नाते कंपनी 2 लाख से अधिक बीएस6 एमएचआईसीवी ट्रकें निकाल चुकी है। यह रेंज पूर्ण निर्मित बॉडी आप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें शामिल हैं – विविध लोड वाली बॉडी टाइप, टिपर, टैंकर, बल्कर और ट्रेलर, ट्रेलर्स। एमएचसीवी ट्रकों की रेंज बाज़ार सम्बन्धी ढुलाई, कृषि, सीमेंट, लोहा और इस्पात, कंटेनर, व्हीकल कैरियर, पेट्रोलियम, केमिकल, वाटर टैंकर, एलपीजी, एफएमसीजी, वाइट गुड्स, पेरिशेबल वस्तुएँ, निर्माण, खनन, म्युनिसिपल उपयोग आदि जैसे व्यापक वस्तु आवागमन ज़रूरतों को पूरा करती रही है। डीजल और सीएनजी पावरट्रेन्स में उपलब्ध टाटा मोटर्स की आईसीवी रेंज अपनी बनावट, दक्षता और प्रयोगों की विविधता के लिए विख्यात है। इस रेंज को तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स सेगमेंट की विशिष्ट ज़रूरतों की सेवा करने और ग्राहकों के लाभ कमाने की संभावना बढ़ाने में मदद के ख्याल से डिजाइन किया गया है।

Related posts:

जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...

Waaree Energies Limited: Initial public offering to open on Monday, October 21, 2024

एचडीएफसी बैंक ने कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने की योजना बनाई

जावर में 'हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी' का शुभारंभ

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

वेदांता बडे पैमाने पर पीपीई के उत्पादन में सक्षम

भारत में टेक्नो के ग्राहकों की संख्या 8 मिलियन पहुंची ; ग्रेट टेक्नो‍ फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा

Fiinovation partners with Sandvik Mining and Rock Technology India Pvt Ltd to implement CSR Project ...

Navi General Insurance launches ‘2-Minutes Online Health Insurance’ via Navi Health App

फिलिप्स बच्चों के निमोनिया के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए संकल्पबद्ध

HDFC Bank net profit up by 18%

More rate cuts expected : Sakshi Gupta