एचडीएफसी बैंक ने इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक 2022 मनाया

उदयपुर : एचडीएफसी बैंक ने लोगों के बीच बैंकिंग की सुरक्षित आदतों को बढ़ावा देने और साईबर फ्रॉड हमलों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए अनेक अभियान प्रस्तुत कर इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक 2022 मनाया।
बैंक नागरिकों को डिजिटल विनिमय करते हुए सुरक्षित बैंकिंग की आदतों को अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, और उनसे आग्रह कर रहा है कि वो गोपनीय बैंकिंग जानकारी (जैसे पासवर्ड, पिन, ओटीपी आदि) किसी के साथ भी साझा न करें। नागरिकों से टैक्स्ट या व्हाट्सऐप मैसेजेस द्वारा भेजे गए असत्यापित लिंक्स पर क्लिक न करने के लिए भी कहा जा रहा है। उन्हें हैल्पलाईन/कस्टमर केयर नंबर पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाईट्स पर ही विज़िट करना चाहिए और किसी भी अनधिकृत लेन-देन की सूचना 1930 पर कॉल करके बैंक और नेशनल साईबर क्राईम हैल्पलाईन को देनी चाहिए।
एचडीएफसी बैंक ने हर माह के पहले बुधवार को ‘साईबर जागरुकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, और यह सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग विधियों के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए अपने ब्रांच बैंकिंग स्टाफ के लिए कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। यह अभियान रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की एक एडवाईज़री के बाद शुरू किया गया है और बैंक के हाल ही में लॉन्च किए गए विजिल ऑन्टी अभियान को मजबूत करता है।
इन कार्यशालाओं द्वारा बैंक विस्तृत विकल्पों जैसे साईबर फ्रॉड्स के काम करने के तरीके, अनधिकृत विनिमय को पहचानने और रिपोर्ट करने की प्रक्रिया आदि के बारे में जागरुकता बढ़ाएगा।
एचडीएफसी बैंक के चीफ क्रेडिट ऑफिसर, श्री जिमी टाटा ने कहा, ‘‘हम अंतर्राष्ट्रीय फ्रॉड अवेयरनेस वीक 2022 मनाते हुए अनेक अभियानों का आयोजन कर रहे हैं, जिनका उद्देश्य सुरक्षित बैंकिंग की विधियों के बारे में उपभोक्ताओं की जागरुकता बढ़ाना और उन्हें शिक्षित करना है। सुरक्षित बैंकिंग की विधियां हर नागरिक के जीवन में शामिल होनी चाहिए। जिस प्रकार हमें जीवित रहने के लिए साँस की जरूरत होती है, उसी प्रकार हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हम डिजिटल विनिमय करते हुए सुरक्षित बैंकिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करें। साईबर फ्रॉड के हमलों से लड़ने के लिए एचडीएफसी बैंक ने अनेक कदम उठाए हैं, लेकिन यह एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, क्योंकि जालसाज आपके पैसे चुराने के लगातार नए तरीके तलाशते रहते हैं। इसलिए हम लोगों के बीच सुरक्षित बैंकिंग की आदतों का विकास करने के लिए जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।’’
कार्यशालाओं के अलावा बैंक ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक अनिवार्य ई-लर्निंग साईबर सिक्योरिटी कोर्स, ‘फ्रॉड नॉलेज सीरीज़’ शुरू की है। बैंक ने हाल ही में विजिल ऑन्टी अभियान लॉन्च किया है, जिसने प्रिंट, डिजिटल, और सोशल मीडिया द्वारा लाखों भारतीयों के बीच सुरक्षित बैंकिंग की आदतों के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद की है।
श्री चंद्राकर भारती, आईएएस, एडिशनल सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, भारत सरकार ने कहा, ‘‘ग्राहकों को शिक्षित करना बैंक की जिम्मेदारी है ताकि वो साईबर फ्रॉड हमलों से खुद की सुरक्षा कर सकें। साईबर अपराधी बैंक खातों से पैसे चुराने के लिए बहुत चालाकी से सोशल इंजीनियरिंग जैसे हथकंडों का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए ऑनलाईन विनिमय करते हुए जागरुक व सतर्क बने रहना बहुत आवश्यक हो गया है। मुझे खुशी है कि एचडीएफसी बैंक ने जागरुकता बढ़ाने और लोगों को इन आसान आदतों के बारे में जानकारी देने की पहल की है, ताकि वो साईबर फ्रॉड के हमलों से खुद की सुरक्षा कर सकें।’’

Related posts:

राकेश नंदावत अध्यक्ष, मनीष नागोरी महामंत्री बने

Sterling Holiday Resorts Unveils Sterling Pushkar, Its Fourth Resort in Rajasthan 

विंबलडन खिलाड़ी और जेम्स बॉन्ड की फिल्म ओक्टॉपसी में अभिनय करने वाले विजय ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भ...

जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् मूक-बधिर छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा सत्र आयोजित

Indica “Innovative Hair color Brand” from CavinKare ropes in Akshay Kumar & Ileana D’Cruz as it’s Br...

Mountain Dew Latest Summer Campaign with Hrithik Roshan

आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 12 वे बेच का आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जिंक स्मेल्टर देबारी में सखी उत्सव आयोजित

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अब तक देश के ख़ज़ाने में 1.7 लाख करोड़ का योगदान दिया : अनिल अग्रवाल

20 हजार से अधिक दर्शक बने एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के गवाह

एचडीएफसी एर्गो ने राजस्थान में रबी सीजन के लिये किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की

डॉ रघुपति सिंघानिया  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित