एचडीएफसी बैंक और कर्नाटक सरकार में एमओयू

उदयपुर: एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने आज कर्नाटक इनोवेशन एण्ड टेक्नॉलोजी सोसायटी (KITS) कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये है। इस समझौता ज्ञापन के तहत एचडीएफसी बैंक के स्मार्टअप प्रोग्राम के तहत एचडीएफसी बैंक “कर्नाटक स्टार्पअप सेल” के साथ रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स को बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाऐं प्रदान करेगा।
इस अनुबंध पर बेंगलुरु टेक समिट के 25वें संस्करण के दौरान हस्ताक्षर किये गये। श्रीमती मीना नागराज सी एन, आईएएस, मैनेजिंग डायरेक्टर , कर्नाटक इनोवेशन एण्ड टेक्नॉलोजी सोसायटी (KITS) एवं मि. अहमद जकारिआ, ब्रांच बैंकिंग हैड साउथ, एचडीएफसी बैंक ने राज्य सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये। मि. रजनीश बरूआ जोनल हैड ब्रांच बैंकिंग एवं मि. मिथुन जॉन, स्टार्टअप वर्टिकल हैड भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
‘स्मार्टअप प्रोग्राम’ देश में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एचडीएफसी बैंक की प्रमुख पहल है। कार्यक्रम का उद्देश्य स्टार्ट-अप्स को बैंक के प्रसिद्ध और अत्यधिक उन्नत स्मार्ट वित्तीय साधनों के माध्यम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करना है। यह कार्यक्रम भारत सरकार की ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल के अनुरूप भी है।
बैंक KITS के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है और अब इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से साझेदारी को औपचारिक रूप देने में प्रसन्नता हो रही है। एचडीएफसी बैंक पिछले 3 वर्षों से कर्नाटक सरकार के प्रमुख स्टार्टअप इवेंट एलिवेट में विजेता स्टार्टअप्स का प्रमुख बैंकिंग भागीदार रहा है। बैंक ने KITS के साथ साझेदारी में जागरूकता पैदा करने के लिए कई एंजल निवेश कार्यशालाओं का आयोजन किया है, जिसमें से सबसे हाल ही में इस महीने की शुरुआत में आयोजित की गई थी।
एचडीएफसी बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख अहमद जकारिया ने कहा, एचडीएफसी बैंक राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा प्रयास है कि देश में स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम को सहयोग दिया जाए। स्मार्टअप प्रोग्राम स्टार्टअप्स को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और बड़ा होने में पूर्ण समर्थन प्रदान करने का हमारा ईमानदार प्रयास है। हम स्टार्टअप्स को उनकी बैंकिंग जरूरतों के लिए एक व्यापक समाधान की सुविधा देने के लिए KITS के साथ हाथ मिलाने को लेकर उत्साहित हैं। साथ में, हम देश में स्टार्टअप-इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य को जारी रखने की उम्मीद करते हैं।

Related posts:

पेटीएम एप पर अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) स्वास्थ्य बीमा भी

गठिया एवं जोड़ रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

CITI – NCPA Announces Scholarship Program for Young Musicians in Hindustani Music

'राणा प्रताप को दुश्मन भी अपना आदर्श मानते थे'

स्वस्थ रहने के लिए एक माह तक रोज खाएं पंजीरी

Sunstone’s advantage now available at Mewar University

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...

एचडीएफसी बैंक ने पहले सस्टेनेबल फाइनेंस बॉन्ड इश्यू के जरिए 300 मिलियन डॉलर जुटाए

HDFC Bank, Lulu Exchange partner to boost cross-border payments between India and Middle East

भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान सुब्रतो पॉल ने किया जि़ंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

जीवन रतन मार्डन स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

Finance the wedding of your dreams with a Personal Loan from Bajaj Finserv