नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

चैंपियनशिप का तीसरे दिन यूपी के शैलेष यादव का लगातार तीसरा शतक

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई और राजस्थान रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप में दिव्यांग नित नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पहली पारी में नारायण पैरा स्पोट्र्स एकेडमी में हरियाणा वर्सेज एमपी के बीच मैच हुआ। एमपी पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ऑवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में हरियाणा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच हरियाणा के वेदपाल रहे जिन्होंने 13 रन पर 4 विकेट और 11 रन भी बनाए। उन्हें समाजसेवी गौरी बंजारा ने सम्मानित किया।
रेलवे ग्राउंड पर दूसरा मैच पंजाब वर्सेज मुम्बई के बीच हुआ। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम 3 विकेट पर 233 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच प्रवीण कुमार रहे जिन्होंने 66 बोल पर शानदार 114 रन बनाए।


आरसीए ग्राउंड पर हिमाचल वर्सेज तमिलनाडु के बीच मैच हुआ। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 9.5 ऑवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच 7 रन पर 4 विकेट लेने पर जेयन रहे जिन्हें अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।
रेलवे ग्राउंड पर दूसरी पारी में यूपी वर्सेज उड़ीसा के बीच मैच खेला गया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 293 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में उड़ीसा की पूरी टीम 13.2 ओवर मात्र 26 रन पर ढेर हो गई। यूपी के शैलेष यादव ने 55 बॉल पर 128 रन बनाए। उनके नाम लगातार तीसरे दिन शतक बनाने वालों में शुमार हुआ और उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई।
आरसीए ग्राउंड पर दिल्ली वर्सेज छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ टीम 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सका। दिल्ली के महेंद्र सिंह को 27 गेंद पर 49 रन और एक विकेट लेने पर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नारायण दिव्यांग पैरा स्पोट्र्स एकेडमी में बड़ौदा और कर्नाटक के बीच मुकाबला हुआ। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 285 रन बनाए। कर्नाटक के हरीश ने नाबाद 148 रनों का योगदान दिया। जवाब में बड़ौदा टीम एक विकेट पर 161 रन ही बना सकी। कर्नाटक के हरीश कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Related posts:

Women of Zinc – The Galvanizing Force Behind Hindustan Zinc

Late diagnosis cases rising as only 4.8% of Rajasthan women have had a breast examination

कार्मिक अकाउंट को जीरो करने का पर्व है पर्युषण : मुनि सुरेशकुमार

नरेंद्रसिंह भाणावत एसबीआई से सेवानिवृत्त

India’s Largest & 1st Underground 51st AllIndia Mines Rescue Competitionconcludes at Hindustan Zinc ...

हिंदुस्तान जिंक गैल्वनाइजिंग फोर्स में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान

Aditya Birla Health Insurance strengthens its presence in Rajasthan, forays into Udaipur

सांसद मीणा ने महिला सम्मान एवं सुकन्या समृद्धि खाताधारकों को सौंपी पासबुक

डिजिटल शिक्षा आज के युग में महिलाओं की सबसे मत्वपूर्ण आवश्यकता: चेतना भाटी

कोटड़ा पुलिस ने किया स्थाई वारंटी को गिरफ्तार

उदयपुर में आज 157 संक्रमित आये, मृतकों की संख्या अब घटने लगी

आईटीसी होटल्स द्वारा देश की पहली ममेंटोज़ प्रॉपर्टी, ममेंटोज़ उदयपुर का शुभारंभ