विश्व एड्स दिवस मनाया

उदयपुर। गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (जी.डी.आर.आई.) ने पूरे जोश और उत्साह के साथ “विश्व एड्स दिवस” मनाया। इस अवसर पर इंटर्न और बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्रों ने रंगोली बनाई। जीडीआरआई के प्राचार्य डॉ. निखिल वर्मा ने छात्रों को एचआईवी/एड्स के प्रति सामुदायिक चेतना लाने में अपनी जिम्मेदारियों के बारे में सक्रिय रूप से प्रतिज्ञा करने के लिए प्रेरित किया।


ओपीडी में मरीजों को एड्स के बारे में शिक्षित किया गया, जिसमें सामान्य संचरण मार्ग, मौखिक गुहा में शुरुआती लक्षण और एचआईवी वायरस से संबंधित मिथक और तथ्य शामिल हैं। छात्रों ने इस वर्ष की थीम “समानता” से संबंधित पोस्टर बनाए। सभी संकायों ने मरीजों को एकजुटता में और दंत चिकित्सा बिरादरी के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए लाल रिबन पहना था।
इस अवसर को मनाने के लिए छात्रों को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करने वाले कई संकायों में डॉ. पद्मकांत मन्नवा और डॉ. अशप्रीत कौर (पेरियोडोंटिक्स विभाग), डॉ. सिमी थंकप्पन और डॉ. अशनी चटर्जी (मौखिक चिकित्सा और रेडियोलॉजी विभाग) और डॉ. शिव (सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा) शामिल रहे।
साथ ही कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने 1 दिसंबर को ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, लोयरा में एड्स और एचआईवी संचरण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ. मुकुल दीक्षित, विभागाध्यक्ष ने श्रोताओं को संबोधित किया और प्रशिक्षुओं द्वारा ‘नुक्कड़ नाटक’ प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर से डॉ हेमलता मित्तल, डॉ अंजना वर्मा, डॉ मेधा माथुर, डॉ ज्योति जैन, डॉ सुरेश चौधरी, डॉ जितेंद्र हिरानी उपस्थित थे|

Related posts:

सिटी पेलेस में महाशिवरात्रि पूर्व रंगोली में रंगे महादेव

नारायण सेवा संस्थान के 44 वें दिव्यांग सामूहिक विवाह का समापन

एक स्वर में आजीवन सदस्य बोले-खेलगांव का सर्वांगीण विकास और ओलंपिक स्तरीय प्रतिभाएं तराशना हमारा ध्ये...

सिटी पैलेस में होलिका रोपण

बिटिया के सूरज पूजन को महोत्सव बना कर दिया बेटी बचाओ का सन्देश

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा 250 तामिरदारों को भोजन वितरित

पिम्स हॉस्पिटल द्वारा सेना दिवस पर 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित

पारस जे. के. हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जन्स के लिए शैक्षणिक कार्यशाला आयोजित

Maruti Suzuki Rewards: A unique comprehensive loyalty rewards program for Customers

Hindustan Zinc extends support by providing Oncology Vehicleto Rabindra Nath Tagore Medical Institut...

इरशाद खान 'सिकन्दर' स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान

पेप्सी ने पूरा किया ज़्यादा फिज़ और रिफ्रेशिंग होने का वादा