हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों के लिये कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ

आगुचा आस पास क्षेत्र के एक हजार से अधिक किसान होगें लाभान्वित

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् रामपुरा आगुचा में तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत किसानों को आधुनिक कृषि व तकनिकी के साथ साथ कृषि प्रसंस्करण की योजना से जोडने के लिये कृषि सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी। किसानों के विकास और आय में वृद्धि के लिये हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर के तहत् की गई यह पहल यह अनूठा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से 5 कृषि विकास केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस केन्द्र से जुडे किसान हिस्सेदारों को उनकी मांग के अनुरूप एफपीओ के माध्यम से फसल के बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि उचित दर पर उपलब्ध होगें। इसी तरह एफपीओ रामपुरा आगुचा के अतिरिक्त दरीबा , देबारी, और चित्तौड़गढ़ में स्थापित किए गए हैं।

हिंदुस्तान जिंक के बायफ समाधान परियोजना के अंतर्गत रामपुरा आगुचा तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत अब तक 49 किसान हित समूह में कुल 1015 सदस्य जुड़ चुके हैं जिनमें महिला सदस्य भी जुड़ी हुई हैं। हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना के तहत रामपुरा आगुचा के 30 गांवों में इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ दुर्गालाल रैगर ने कृषि सेवा केेन्द्र का उद्घाटन कर हिन्दुस्तान जिंक के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में आगुचा आईबीयू के सीईओ किशोर कुमार, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, यूनियन के महेन्द्र सोनी,जितेन्द्र नागर,उपसरपंच उगमलाल गुर्जर, डॉ. सतीश मालवी नोडल ब्लॉक अधिकारी, डॉ. गौतम रंका पशु चिकित्सा अधिकारी- भीलवाड़ा प्रभु लाल जाट व तांबावती नगरी कृषक उत्पादक संगठन के बोर्ड सदस्य सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं बायफ की टीम उपस्थित थे। कार्यक्रम में 200 से अधिक किसानों ने भाग लेकर अपने अनुभव और प्रतिक्रिया साझा की।

Related posts:

TAFE offers free tractor rental for small farmers of Rajasthan during COVID-19
गणतंत्र दिवस पर ‘जय हो’ कार्यक्रम आयोजित
जिन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ दिया वे धन्य
एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर में 71 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन
आर्सेनल फुटबॉल क्लब के सहयोग से अखिल भारतीय इंटर स्कूल एक्स्ट्रामाक्र्स यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित
रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स
Nexus Malls appoints Amitabh Bachchan as Brand Ambassador to Bring Har Din Kuch Naya Experiences
Sunil Duggal, CEO, Hindustan Zinc appointed Interim CEO, Vedanta Limited
आकर्षक परिधानों में महिलाओं ने रैम्प वॉक कर दिया पर्यावरण स्थिरता और महिला सशक्तिरण का संदेश
मकर संक्रान्ति पर नारायण सेवा के शिविरों में 850 से अधिक दिव्यांग हुए लाभान्वित
एचडीएफसी बैंक 25 साल पूरे होने पर 25 लाख पेड़ लगाएगा
केबिनेट मंत्री खराड़ी ने किया पोपल्टी में पंचायत भवन और पुलिया का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *