हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों के लिये कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ

आगुचा आस पास क्षेत्र के एक हजार से अधिक किसान होगें लाभान्वित

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् रामपुरा आगुचा में तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत किसानों को आधुनिक कृषि व तकनिकी के साथ साथ कृषि प्रसंस्करण की योजना से जोडने के लिये कृषि सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी। किसानों के विकास और आय में वृद्धि के लिये हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर के तहत् की गई यह पहल यह अनूठा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से 5 कृषि विकास केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस केन्द्र से जुडे किसान हिस्सेदारों को उनकी मांग के अनुरूप एफपीओ के माध्यम से फसल के बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि उचित दर पर उपलब्ध होगें। इसी तरह एफपीओ रामपुरा आगुचा के अतिरिक्त दरीबा , देबारी, और चित्तौड़गढ़ में स्थापित किए गए हैं।

हिंदुस्तान जिंक के बायफ समाधान परियोजना के अंतर्गत रामपुरा आगुचा तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत अब तक 49 किसान हित समूह में कुल 1015 सदस्य जुड़ चुके हैं जिनमें महिला सदस्य भी जुड़ी हुई हैं। हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना के तहत रामपुरा आगुचा के 30 गांवों में इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ दुर्गालाल रैगर ने कृषि सेवा केेन्द्र का उद्घाटन कर हिन्दुस्तान जिंक के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में आगुचा आईबीयू के सीईओ किशोर कुमार, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, यूनियन के महेन्द्र सोनी,जितेन्द्र नागर,उपसरपंच उगमलाल गुर्जर, डॉ. सतीश मालवी नोडल ब्लॉक अधिकारी, डॉ. गौतम रंका पशु चिकित्सा अधिकारी- भीलवाड़ा प्रभु लाल जाट व तांबावती नगरी कृषक उत्पादक संगठन के बोर्ड सदस्य सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं बायफ की टीम उपस्थित थे। कार्यक्रम में 200 से अधिक किसानों ने भाग लेकर अपने अनुभव और प्रतिक्रिया साझा की।

Related posts:

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की किरण पोखरना अध्यक्ष व वंदना बाबेल सचिव मनोनित

एचडीएफसी बैंक ने 2 विशेष कार्यकाल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं शुरू कीं

कोरोना के दौरान गर्भवती महिलाओं को बरतनी होगी अधिक सावधानी : डॉ. शीतल कौशिक

Nestlé India’s Project Jagriti completes seven years of encouraging healthy living across India.

आईआईएम उदयपुर के सालाना जलसे ऑडेसिटी-2020 में शाहीन-ताहिरा बनी 'शेफ-ए-उदयपुर '

पद्मश्री लोढा का अभिनंदन रविवार को

तिरंगे प्रकाश से जगमगायेगा सिटी पैलेस

TWO ZINC FOOTBALL ACADEMY PLAYERS SELECTED FOR INDIA NATIONAL CAMP

निसान ने अपनी ऑल-न्यू, टेक्नोलॉजी से भरपूर और स्टाइलिश एसयूवी की दूसरी झलक जारी की

डॉ. अंजना वर्मा बनी मुख्य वक्ता

मोबिल ने ऋतिक रोशन को बनाया नया ब्रांड एंबेसडर

हिन्दुस्तान जिंक को खनन क्षेत्र में देश की पहली महिला माइन रेस्क्यू प्रशिक्षित टीम का गौरव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *