गीतांजली में रोगी के दिल में कैल्शियम जमाव का आधुनिक आईवीएल तकनीक द्वारा सफल इलाज

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे उदयपुर निवासी 60 वर्षीय रोगी का गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कार्डियक सेंटर ने अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक का उपयोग करते हुए सफल उपचार कर स्वस्थ जीवन प्रदान किया गया। गीतांजली हॉस्पिटल में चिकित्सा क्षेत्र में सभी उन्नत तकनीकों को अपनाकर कुशल कार्डियोलॉजिस्ट्स की टीम में डॉ. रमेश पटेल, डॉ. दिलीप जैन, डॉ. जय भारत द्वारा निरंतर रोगियों का उपचार किया जा रहा है।
डॉ. जय भारत शर्मा ने बताया कि 60 वर्षीय रोगी को 2 माह पूर्व बायपास होने के बावजूद भी दिल का दौरा पड़ा, जिसमें रोगी को निजी हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया। डॉक्टर्स की टीम ने एंजियोग्राफी कर पता लगाया कि रोगी के दिल में कैल्शियम की परत जम गई है, जिसका आधुनिक आई.वी.एल आई.वी.एल (इंट्रावास्कुलर लिथोट्रिपसी) तकनीक द्वारा सफलतापूर्वक इलाज कर रोगी की एंजियोप्लास्टी की गई और अगले दिन ही रोगी को छुट्टी दे दी गई। शॉकवेव कोरोनरी लिथोट्रिप्सी एक अनोखी प्रक्रिया है, जिसकी मदद से कोरोनरी आर्टरी डिजीज के एडवांस चरण वाले मरीज का भी इलाज करना संभव हो पाता है, जिनकी धमनी में कैल्शियम इकठ्ठा होने के कारण हार्ड ब्लॉकेज बन जाता है। शॉकवेव कोरोनरी लीथोट्रिप्सी एक एडवांस तकनीक है, जिसमे एक खास गुब्बारे को दिल की नसों द्वारा ले जाया जाता है, जिससे कि जमा हुआ कैल्शियम टूट जाता है।
डॉ. जय भारत ने बताया कि ह्रदय की धमनियों में कैल्शियम का जमा होना और केल्शिफाइड ब्लॉकेज होना हमेशा से ही ह्रदय रोग डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय रहा है। उक्त रोगी की नाज़ुक स्तिथि को देखते हुए शॉकवेव लिथोट्रिप्सी तकनीक द्वारा इलाज करने की एक्सपर्ट कार्डियोलॉजिस्ट टीम द्वारा योजना बनायी गयी। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पिछले 16 वर्षों से सतत् रूप से एक ही छत के नीचे जटिल से जटिल ऑपरेशन एवं प्रक्रियाएं निरंतर रूप से कुशल डॉक्टर्स द्वारा की जा रही हैं। गीतांजली ह्रदय रोग विभाग की कुशल टीम के निर्णयानुसार रोगीयों का सर्वोत्तम इलाज हार्ट टीम अप्प्रोच द्वारा निरंतर रूप से किया जा रहा है जोकि उत्कृष्टा का परिचायक है।

Related posts:

Nexus Celebration Announces Mega Weekend Sale from June 27th to 29tha

एचडीएफसी बैंक 25 साल पूरे होने पर 25 लाख पेड़ लगाएगा

Ariel urges men to share the laundry,

City of Lakes all set to groove at Hindustan Zinc’s Vedanta Udaipur World Music Festival 2022

पुनरागमनाय च के साथ हुई 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में देव शक्तियों की विदाई

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में गले की गांठ का सफल ऑपरेशन

राजस्थान में पहली बार गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक...

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री को भेंट की हल्दीघाटी की महान माटी, दिया मेवाड़ आने का न्यौता 

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

साहित्यकार औंकारश्री की रूग्‍ण पत्नी को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

कोटक महिंद्रा बैंक का बड़ा उत्सव धमाका: ख़ुशी का सीज़न की एक और श्रृंखला

कोटक म्यूचुअल फंड का नया प्रचार अभियान मिस्टर एसआईपी