जिओमार्ट ने साल की पहली सेल ‘ग्रैंड रिपब्लिक सेल’ #ऑनपब्लिकडिमांड शुरू की

उदयपुर : भारत के प्रमुख ई-मार्केटप्लेस में से एक, रिलायंस रिटेल के जिओमार्ट ने साल की पहली सेल ‘ग्रैंड रिपब्लिक सेल’ की घोषणा की है। 21 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाली छह दिवसीय सेल में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फैशन, एफएमसीजी, घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की छूट दी जाएगी। ग्रैंड रिपब्लिक डे सेल में रिलायंस के स्वामित्व वाले रिटेल प्लेटफॉर्म जैसे अजिओ , ट्रेंड्स, रिलायंस ज्वेलस, हम्लेय्स, आदि सहित कई विक्रेताओं के मर्चेंडाइज का विस्तृत चयन होगा।

ग्राहक ऐप पर सीमित अवधि के लिए ‘फ्लैश डील्स’ देख सकते हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे लैपटॉप, स्मार्टवॉच, स्मार्ट एचडी टीवी आदि पर विशेष ऑफर्स उपलब्ध होंगे। स्मार्टफोन ब्रांड जैसे ऐप्पल, रेडमी, एलजी, सैमसंग और अन्य में दिलचस्प ऑफर्स देखने को मिलेंगे।

आईफोन 14 प्लस और मैकबुक एयर 71900 रुपये से शुरू(बैंक ऑफर सहित) ।; आईपैड 24990 रुपये में।; रेडमी नोट 11T 5जी 15499 रुपये से शुरू। ;एलजी 260एल फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर 21591 रुपये में।; सैमसंग 108 सेमी (43 इंच) क्रिस्टल अल्ट्रा एचडी (4K) स्मार्ट टीवी 4999/माह रुपये में।; सैमसंग गैलेक्सी S20 29,999 रुपये में। परिधान मात्र रु. 129; घर और रसोई के उत्पादों पर 50% तक की छूट और दैनिक आवश्यक वस्तुओं और स्टेपल पर शानदार ऑफर।

ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड, फेडरल बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड; आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड; और कोटक महिंद्रा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं;

 जिओमार्ट ने एक 360-डिग्री अभियान भी शुरू किया है जो जिओमार्ट ऐप पर टी वी सी, प्रिंट, रेडियो, आउटडोर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे माध्यमों का उपयोग करके विभिन्न ऑफ़र की घोषणा करने पर केंद्रित है।

Related posts:

साई तिरूपति विवि के रजिस्ट्रार देवेन्द्रकुमार जैन को पीएच.डी.

दुर्घटना  के  शिकार 111  दिव्यांगों को लगे कृत्रिम हाथ-पैर

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जिंक उत्पादों के लिए पहला पर्यावरण घोषणा पत्र (ईपीडी) प्रकाशित

‘विमुक्त एवं घुमंतू जातियों का देवलोक’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

सामर होंगे भाजपा से लोकसभा संयोजक

उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयारियां जोरों पर

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी पहुँचे प्रताप गौरव केन्द्र

‘मिशन कोटड़ा’ से निखरे हुनर के रंगों से मनेगी होली

संक्रमित 32, ठीक 104, प्रतिशत 1.04

एचडीएफसी बैंक ने मर्चैंट्स के लिए स्मार्टहब व्यापार लॉन्च किया

हिन्दुस्तान जिंक के ‘ऊंची उड़ान’ कार्यक्रम ने दिये पर, सपनों ने भरी उड़ान

जिंक द्वारा लघु उद्यमिता विकास पर कार्यशाला आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *