उदयपुर। विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान की आमसभा प्रताप चौक संस्थान परिसर में गत दिनों सम्पन्न हुई। इसमें मंत्री डॉ. महेन्द्रसिंह आगरिया ने वर्ष पर्यन्त का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके पश्चात संस्थान की कार्यकारिणी के त्रे-वार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी डॉ. प्रेमसिंह रावलोत के निर्देशन में सम्पन्न हुए जिसमें 212 मतदाताओं में से 195 ने मतदान किया।
चुनाव में कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर प्रो. शिवसिंह कच्छेर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए भगवतसिंह नेतावल को 74 मतो से पराजित किया। डॉ. महेन्द्रसिंह आगरिया देवेन्द्रसिंह पिपलाज को हराकर लगातार आठवीं बार मंत्री बने। उपमंत्री एवं प्रबन्ध निदेशक पद पर मोहब्बतसिंह रूपाखेड़ी दिलीपसिंह लुणदा को पराजित कर तीसरी बार निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. दरियावसिंह तथा डॉ. जब्बरसिंह टाड़ावाला, संयुक्त मंत्री राजेन्द्रसिंह ताणा, वित्तमंत्री शक्तिसिंह कारोही विजयी घोषित हुए। कार्यकारिणी सदस्य हनुवंतसिंह बोहेडा, नवलसिंह जूड़, नकुलसिंह मुरोली, कमलेश्वरसिंह कच्छेर, भंवरसिंह कोठारिया, सुरेन्द्रप्रतापसिंह रूद, करणसिंह उमरी, महेन्द्रसिंह पाखण्ड, पुष्पेन्द्रसिंह भीन्डर निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी में भूतपूर्व छात्रसंघ प्रतिनिधि के पदों पर डॉ. युवराजसिंह बेमला, राजेन्द्रसिंह पिपलान्त्री, कुलदीपसिंह ताल एवं महेन्द्रसिंह पाटिया निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर कर्नल प्रो. शिवसिंह कच्छेर (सारंगदेवोत) जो कि जर्नादनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ, डीम्ड विश्वविद्यालय केे कुलपति भी हैं, ने कहा कि मैं अपनी इस मातृ संस्थान में सेवा का अवसर पाकर गौरवान्वित हूँ। यह संस्थान मेवाड़ में शैक्षणिक धरोहर के रूप में राज्य की एक पौराणिक शिक्षण संस्थाओं में अग्रणी है।
सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित
एकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व 18 को
टाइटंस ने सारस्वत स्पोट्र्स क्लब को हराया
एचडीएफसी बैंक एक लाख वीएलई के माध्यम से भारत के गांवों में ‘समर ट्रीट’ प्रस्तुत करेगा
मूक बधिर बच्चों ने जिंक परिवार के साथ दिया प्रकृति सरंक्षण का संदेश
रामदेव खाद्य उत्पाद ने अपने खुदरा विक्रेताओं के लिए डबल धमाके की घोषणा की
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 27वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार
कुलपति ने किया प्रयोगशाला का उद्घाटन
24 वर्ष बाद उदयपुर में आयोजित होगा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
आकाश बायजू द्वारा उदयपुर ने वृक्षारोपण अभियान
5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 7 गुना ज्यादा रहता है
संध्या आरती के बाद भी नजर आ रहा परिक्रमा का उत्साह
मल्टीमीडिया प्रदर्शनी युवाओ एवं महिलाओ के लिए बन रही है आर्कषण का केन्द्र