गायों को हरा चारा वितरण

उदयपुर। मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को गो वंश के सेवार्थ हरा चारा रचका वितरण केम्प सम्पन्न हुआ। संस्थान संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव ने बताया कि सहसंस्थापिका कमलादेवी के नेतृत्व में टीम ने रिको इंडस्ट्रीज़ एरिया स्थित शिवशंकर गौशाला में 500 पुली रचका पहुंचाया जहां 300 से 400 गायों को संस्थान कार्यकर्ता प्रभारी कुलदीपसिंह, शीतल अग्रवाल, महिम जैन, राजकुमार और वीरेन्द्रसिंह ने गौवंश को चारा खिलाया। इस दौरान गौशाला के सम्पतलाल माहेश्वरी भी मौजूद रहे।

Related posts: