हिन्दुस्तान जिंक ने 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान दोहरायी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता

उदयपुर। जिंक, लेड और सिल्वर का भारत का सबसे बड़ा और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिन्दुस्तान जिंक अपने व्यवसाय के संचालन के तरीके में सुरक्षा को एक मूलभूत तत्व के रूप में महत्व देता है। उत्पादन से पूर्व सुरक्षा के संदेश को अपनाते हुए कंपनी ने हमारा उद्देश्य – शून्य क्षति विषय के तहत 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया। कर्मचारियों, व्यापार भागीदारों और इसकी सभी परिचालन इकाइयों के आसपास के समुदाय के लिए 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत् जागरूकता कार्यशाला की श्रृंखला आयोजित की गई।


सुरक्षा सप्ताह समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा पहले संस्कृति के बारे में हिंदुस्तान जिंक के साथ मिलकर जागरूक किया। कंपनी ने सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डालने और समुदायों को संभावित दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए सुरक्षा रैली, प्रशिक्षण सत्र, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर मेकिंग, कविता पाठ और नारा लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
इसके साथ ही सुरक्षा खतरों से बचाव के लिए, कंपनी ने अपने संचालन के आसपास के समुदायों को सुरक्षा मानक अंतराल आकलन, आपातकालीन प्रतिक्रिया और सुरक्षित संचालन प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया। वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का मानना है हमेशा कंपनी के कर्मचारियों और समुदायों की सुरक्षा हमेशा पहले है। कंपनी को एसएंडपी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट द्वारा भी मान्यता दी गई है और पर्यावरण, सामाजिक और शासन के तहत उठाए गए कदमों के लिए धातु और खनन क्षेत्र में एशिया प्रशांत क्षेत्र में तीसरा और एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहला स्थान दिया गया है।

Related posts:

एओएमएसआई द्वारा उदयपुर में मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फाउंडेशन एवं स्किल्स ...

Bajaj Finserv Asset Management Introduces Bajaj Finserv Large and MidCap Fund

Anil Agarwal sets up ₹100 crore fund to protect livelihood of vulnerable communities impacted by Cov...

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

एचडीएफसी बैंक द्वारा उदयपुर में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन

रेंज रोवर ने भारत में पेश की नई रेंज रोवर इवोक

एचडीएफसी बैंक ने इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक 2022 मनाया

सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुनकर की सेवानिवृत्ति पर विदाई

महावीर युवा मंच द्वारा सांध्य दीपिकोत्सव आयोजित

क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया

सनातन धर्म-संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मेवाड़ी वीरों ने इज्जत महंगी और मौत सस्ती कर दी थी ...

डिफेंडर ने लॉन्‍च की नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड