हिंदुस्तान जिंक की दो खदाने देश की पहली ग्रीनको प्रमाणित खदान

रामपुरा आगुचा और जावर ग्रुप ऑफ माइंस को सस्टेनेबल खनन के लिए सीआईआई सिल्वर रेटिंग
उदयपुर।
वेदांता समूह की कंपनी और भारत में जिंक, लेड और सिल्वर के सबसे बड़े और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल खनन कार्यों के लिए सीआईआई द्वारा ग्रीनको सिल्वर रेटिंग से सम्मानित किया गया है। सीआईआई गोदरेज जीबीसी द्वारा रामपुरा अगुचा माइन और जावर ग्रुप ऑफ माइंस को अपशिष्ट और सामग्री प्रबंधन, हरित बुनियादी ढाँचे और पारिस्थिति की, हरित आपूर्ति श्रृंखला, जीएचजी उत्सर्जन में कमी, नवीकरणीय ऊर्जा पहलों में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सिल्वर रेटिंग प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर, हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि, यह हमारी कंपनी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जो हमारे सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के हमारे प्रयासों को दर्शाती है। पारिस्थितिक रूप से स्थायी संचालन बनाए रखने के महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए हमें मान्यता दी गई है। हम अपने आपूर्तिकर्ताओं को सतत विकास प्राप्त करने के हमारे साझा दीर्घकालिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी सस्टेनेबल नीति अपनाने और अपने परिचालन में ईएसजी प्रदर्शन में सुधार करने के लिए सदैव प्रोत्साहित करते हैं।
ग्रीनको रेटिंग समग्र रूप से जीवन चक्र दृष्टिकोण का उपयोग करके व्यवसायों की पर्यावरण मित्रता पर उनकी गतिविधियों का मूल्यांकन करता है। ग्रीनको रेटिंग प्रणाली के कार्यान्वयन से कंपनियों को अपने उत्पादों, सेवाओं और प्रक्रियाओं को पारिस्थितिक रूप से अधिक सस्टेनेबल बनाने के लिए नेतृत्व और दिशा मिलती है।
यह मान्यता इस बात का परिणाम है कि हिंदुस्तान जिंक उत्कृष्ट परिभाषित लक्ष्यों को पूरा कर रहा है और एक स्थायी मूल्य-वृद्धि की यात्रा पर अग्रसर है। कंपनी ने 2050 तक नेट जीरो एमिशन के विजन को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कंपनी कार्बन फुटप्रिंट को कम करने, नवीकरणीय ऊर्जा में परिवर्तन, जलवायु जोखिम को कम करने और संसाधनों के संरक्षण के लिए अत्याधुनिक तकनीकों में लगातार निवेश कर रही है।
हाल ही में, हिंदुस्तान जिंक ने धातु और खनन क्षेत्र में शीर्ष 5 प्रतिशत ईएसजी स्कोर में स्थान प्राप्त करके 6वीं बार प्रतिष्ठित एसएण्डपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी इयरबुक में स्थान अर्जित किया है। धातु और खनन क्षेत्र के तहत एसएण्डपी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में कंपनी के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप उन्हें विश्व स्तर पर तीसरा और एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहला स्थान मिला है। पर्यावरण, सामाजिक और संचालन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को सीएपी 2.0,एसएण्डपी ग्लोबल प्लैट्स अवार्ड्स, सीआईआई नेशनल 5एस एक्सीलेंस अवार्ड, भामाशाह अवार्ड और कई अन्य उपलब्धियां प्राप्त की गई है।

Related posts:

उदयपुर संभाग के सागवाड़ा में दिखी काली गिलहरी

Swiggy Dineout Launches Great Indian Restaurant Festival (GIRF) with Flat 50% off in Udaipur

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

एचडीएफसी बैंक ने इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक 2022 मनाया

जेके ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और आईटीसी फूड्स के बीच साझेदारी

राजस्थान के अपने खास को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

ZINC FOOTBALL ACADEMY SPARKLES AT THE NATIONAL LEVEL, GOES UNBEATEN AT GROUP STAGE TO QUALIFY FOR RO...

सुरक्षा शपथ के साथ हिन्दुस्तान जिंक में 49वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन

Hindustan Zinc kicks off #GiveYourselfAChance campaign

सुख-दुख, गरीब-अमीर सब कर्मों पर निर्भर : संजय शास्त्री

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह सम्पन्न