भारत वर्ष 2022 -23  में  रिकॉर्ड  सरसों  का  उत्पादन करेगा – एसईए

उदयपुर : भारत में 2022-23 में रिकॉर्ड 115.25 लाख टन रेपसीड-सरसों की फसल उत्पादन का अनुमान है, क्योंकि इसके पीछे पिछले साल लाभकारी कीमतों ने तिलहन के रिकॉर्ड बुवाई को प्रोत्साहित किया। सरसों उगाने वाले राज्यों के अधिकांश हिस्सों में अनुकूल मौसम ने भी अब तक के सबसे अधिक उत्पादन में मदद की है। यह निष्कर्ष इस महीने की शुरुआत में सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा किए गए फसल सर्वेक्षण से सामने आया है।
पिछले कुछ वर्षों में, भारत दुनिया के सबसे बड़े खाद्य तेल आयातक के रूप में उभरा है, जिससे इसके खजाने के साथ ही किसानों की आय पर भी गहरा असर पड़ा है। एक जिम्मेदार और सर्वोच्च उद्योग निकाय के रूप में, एसईए ने तिलहन की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई पहल शुरू की हैं। वर्ष 2025-26 तक भारत के रेपसीड-मस्टर्ड के उत्पादन को 200 लाख टन तक बढ़ाने की दृष्टि से ‘मॉडल मस्टर्ड फार्म प्रोजेक्ट‘ नाम की इन पहलों में से एक को लागू किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट ने सकारात्मक परिणाम दिखाना शुरू कर दिया है, जैसा कि 2022-23 फसल वर्ष के लिए हमारे हालिया फसल सर्वेक्षण में पता चलता है। एसईए ने फसल क्षेत्र के आंकलन में उच्चतम स्तर की सटीकता के लिए व्यापक फसल सर्वेक्षण, रिमोट सेंसिंग विश्लेषण के दो दौर के माध्यम से सर्वेक्षण के लिए आरएमएसआई क्रोपएनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया है। सर्वेक्षण में किसानों के साथ बुवाई से लेकर कटाई तक निरंतर बातचीत भी की गई थी ताकि सभी कृषि से जुड़ी प्रेक्टिसेज के प्रभाव को सुनिश्चित किया जा सके, इनपुट का चयन किया जा सके और अंतिम अनुमान पर पहुंचने के लिए मौसम पर विचार किया जा रहा है। कुल नौ राज्यों जैसे असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इस बाबत सर्वेक्षण किया गया।
नौ प्रमुख राज्यों के प्राथमिक सर्वेक्षण और बाकी राज्यों के द्वितीयक सर्वेक्षण के आधार पर, 2022-23 के लिए भारत का रेपसीड-मस्टर्ड का क्षेत्रफल 95.77 लाख हेक्टेयर अनुमानित है, जो कि कृषि मंत्रालय के 98.02 लाख हेक्टेयर के अनुमान से कम है।
वर्ष 2022-23 के लिए औसत उत्पादकता 1,203 किलोग्राम हेक्टेयर अनुमानित की गई है, जिससे कुल सरसों का उत्पादन 115.25 लाख टन हो गया है। एसईए ने पिछले वर्ष 110 लाख टन फसल का अनुमान लगाया था।
14 फरवरी के दूसरे अग्रिम अनुमान में, कृषि मंत्रालय ने 2021-22 में 119.63 लाख टन की तुलना में 128.18 लाख टन फसल होने का अनुमान लगाया है।
एसईए ने राजस्थान में उत्पादन 44.95 लाख टन, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्रमशः 18.03 लाख टन और 16.69 लाख टन होने का अनुमान लगाया है।
नीचे दी गई तालिका सर्वेक्षण द्वारा अनुमानित राज्य के अनुसार रकबे, उपज और उत्पादन को दर्शाती है:-

संख्याराज्यरुपये आधारित रकबा (हेक्टेयर)उपज (किलो/हेक्टेयर)उत्पादन (एमटी)
1असम2,99,9316311,89,195
2बिहार1,40,38410951,53,703
3छत्तीसगढ2,09,8404801,00,768
4गुजरात2,91,83717145,00,232
5हरियाणा7,34,962156111,47,511
6मध्य प्रदेश13,23,881136218,03,573
7राजस्थान37,43,272120144,95,171
8उत्तर प्रदेश14,00,584119216,69,266
9पश्चिम बंगाल6,41,17011577,42,153
 ·        कुल 9 राज्य87,85,8611229 1,08,01,572
 शेष राज्य7,90,727 915     7,23,515
 देश कुल95,76,588**12031,15,25,087

बड़े और छोटे राज्यों की औसत उपज के आधार पर

उपज और उत्पादन के अपने अनुमानों को फिर से सत्यापित करने के लिए एसईए अप्रैल-मई में तीसरा और अंतिम क्षेत्र सर्वेक्षण करेगा।

Related posts:

Country’s best-selling multi-purpose van Maruti Suzuki Eeco is now BS6 compliant

पिम्स हॉस्पिटल में कैडवेरिक ऑर्थोप्लास्टी कॉन्क्लेव 2024 सम्पन्न

Hindustan Zinc inks ₹85-Crore MoU with Rajasthan Heritage Authority

लाल वेश, स्वर्णाभूषण और भक्ति की चमक: महालक्ष्मी के प्राकट्योत्सव में सजी आध्यात्मिक आभा

हिंदुस्तान जिंक ने लगातार तीसरे वर्ष सभी स्थानों पर मनाया नो व्हीकल डे

क्लियरट्रिप ने 90+ शहरों में बस सेवाएं और नेशनऑनवेकेशन का पहला संस्‍करण लॉन्‍च किया

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में सीओई किसान प्रशिक्षण की शुरूआत

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन

Flipkart engages Tier 2 and 3 sellers, gearing them up for the festive season

Sah Polymers Limited’s Initial Public Offering to open on Friday, 30th December, 2022, sets price ba...

जिंक फुटबॉल अकादमी के चार खिलाडिय़ों का जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय शिविर के लिए चयन

वीआईएफटी के छात्रों ने किया संगम इंडस्ट्री का दौरा