उदयपुर में पहली बार 28वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ नार्थ जोन इंडियन सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलॉजी का शुभारंभ

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं नेफ्रोलॉजी सोसाइटी ऑफ़ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में पहली बार दो दिवसीय 28वीं एनुअल कॉन्फ्रेस ऑफ़ नार्थ जोन इंडियन सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलॉजी का शुभारंभ हुआ। कांफ्रेंस में अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान, नई दिल्ली, पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़, पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, लखनऊ के प्रोफेसर व नार्थ अमेरिका, कनाडा इत्यादि से इंटरनेशनल स्पीकर व 9 राज्यों से डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। कांफ्रेंस की थीम ‘एंगेजिंग माइंड, एम्पावरिंग सक्सेस’ है।
कांफ्रेंस में देशभर से 250 नेफ्रोलोजिस्ट डॉक्टर्स भाग ले रहे हैं। कांफ्रेंस के दौरान 55 शोधपत्रों को पढ़ा जायेगा। साइंटिफिक सेशंस आयोजित हुए जिसके अंतर्गत किडनी डिजीज की नयी डायलिसिस प्रक्रिया, किडनी मैनेजमेंट इत्यादि पर व्याख्यान व पैनल डिस्कशन हुआ। ई-पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। कांफ्रेंस के चीफ गेस्ट गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी अग्रवाल, गेस्ट ऑफ़ ऑनर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर विपिन माथुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर के प्रेसिडेंट डॉ. आनंद गुप्ता थे।
कांफ्रेंस के ओर्गेनाजिंग चेयरमैन डॉ. मुकेश बर्जातिया, ओर्गेनाजिंग सेक्टेरी डॉ. जी. के. मुखिया, जॉइंट ओर्गेनाजिंग सेक्टेरी डॉ. अनुराग जैन हैं। डॉ. जी.के. मुखिया व डॉ. अनिश बहल ने बताया कि इस तरह की कांफ्रेंस से किडनी के क्षेत्र में होने वाले नवीन शोधों को स्थानीय डॉक्टर्स तक पहुंचाया जाता है जिससे आम जनता को लाभ मिल सकेगा।

Related posts:

प्रथम पेसिफिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 सम्पन्न
HDFC Bank Launches Mega Car Loan Mela in Central India and Maharashtra
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्त संग्रहण
बाप पार्टी वाले आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं : गरासिया
रणेशजी में शिक्षा-चिकित्सा, स्वास्थ्य सुधार एवं सहायता शिविर
HDFC Bank Crosses Landmark Milestone of 2 Crore Credit Cards in Force
गहलोत और खोड़निया ने किये लालबाग के राजा के दर्शन
ऑनलाइन प्रवेश और नई हाइब्रिड लर्निंग मॉडल की घोषणा
Rampura Agucha Mine under the aegis of Directorate General of Mines Safety concluded day long techni...
नेपकोन-2022 कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने दी नवीनतम जानकारी
नारायण सेवा का दिव्यांगजन सेवा के लिए प्रयास प्रसंशनीय: मंत्री प्रभाकर
सनातन धर्म-संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मेवाड़ी वीरों ने इज्जत महंगी और मौत सस्ती कर दी थी ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *