उदयपुर में पहली बार 28वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ नार्थ जोन इंडियन सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलॉजी का शुभारंभ

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं नेफ्रोलॉजी सोसाइटी ऑफ़ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में पहली बार दो दिवसीय 28वीं एनुअल कॉन्फ्रेस ऑफ़ नार्थ जोन इंडियन सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलॉजी का शुभारंभ हुआ। कांफ्रेंस में अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान, नई दिल्ली, पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़, पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, लखनऊ के प्रोफेसर व नार्थ अमेरिका, कनाडा इत्यादि से इंटरनेशनल स्पीकर व 9 राज्यों से डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। कांफ्रेंस की थीम ‘एंगेजिंग माइंड, एम्पावरिंग सक्सेस’ है।
कांफ्रेंस में देशभर से 250 नेफ्रोलोजिस्ट डॉक्टर्स भाग ले रहे हैं। कांफ्रेंस के दौरान 55 शोधपत्रों को पढ़ा जायेगा। साइंटिफिक सेशंस आयोजित हुए जिसके अंतर्गत किडनी डिजीज की नयी डायलिसिस प्रक्रिया, किडनी मैनेजमेंट इत्यादि पर व्याख्यान व पैनल डिस्कशन हुआ। ई-पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। कांफ्रेंस के चीफ गेस्ट गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी अग्रवाल, गेस्ट ऑफ़ ऑनर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर विपिन माथुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर के प्रेसिडेंट डॉ. आनंद गुप्ता थे।
कांफ्रेंस के ओर्गेनाजिंग चेयरमैन डॉ. मुकेश बर्जातिया, ओर्गेनाजिंग सेक्टेरी डॉ. जी. के. मुखिया, जॉइंट ओर्गेनाजिंग सेक्टेरी डॉ. अनुराग जैन हैं। डॉ. जी.के. मुखिया व डॉ. अनिश बहल ने बताया कि इस तरह की कांफ्रेंस से किडनी के क्षेत्र में होने वाले नवीन शोधों को स्थानीय डॉक्टर्स तक पहुंचाया जाता है जिससे आम जनता को लाभ मिल सकेगा।

Related posts:

HDFC Bank inaugurates blood storage unit in Udaipur

नरेंद्रसिंह भाणावत एसबीआई से सेवानिवृत्त

श्री गुंसाईजी महाराज के उत्सव पर विशाल बावा ने किया लालन बगीची के जीर्णोद्वार का लोकार्पण

नारायण सेवा संस्थान का विशाखापट्टनम में आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर, 450 दिव्यांगों का लिया मेजरमेंट

Sunil Duggal, CEO, Hindustan Zinc appointed Interim CEO, Vedanta Limited

सिटी पैलेस संग्रहालय में दुर्लभ चित्रित एवं मुद्रित मानचित्रों की प्रदर्शनी

फ्लिपकार्ट ने टियर 2 और 3 के सेलर्स से किया संवाद

Alwar Woman Achieves Motherhood with Indira IVF Despite Period Challenges

Hindustan Zinc Recognized with ‘A’ score for Transparency on Climate Change

TAFE cultivates 100,000 acres free for small farmers during COVID-19

एचडीएफसी बैंक ने पूरे भारत में 100 नई शाखाएं खोली

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या