उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल उमरड़ा में एक बालिका को रक्त की आवश्यकता होने पर 11 रक्तदाताओं ने 200 किलोमीटर का सफर तय कर रक्तदान किया।
पिम्स के चैयरमैन आशिष अग्रवाल ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल में बेंगँू निवासी 16 वर्षीय किशोरी पायल (बदला हुआ नाम) को खून की कमी, उल्टी, सिरदर्द, कमजोरी व त्वचा सफेद होने के कारण लाया गया। बच्ची की जांच करवाने पर वह ब्लड कैंसर से पीडि़त पाई गई। उसकी हालत काफी खराब थी। इस पर उसे पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती किया गया।
पिम्स के ओन्कोलॉजिस्ट डॉ. सचिन जैन ने बताया कि बालिका का हिमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया था और अविलम्ब ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता थी। पिम्स के ब्लड बैंक से सहायता प्राप्त होने के पश्चात् अतिरिक्त रक्त की पूर्ति हेतु पिम्स के कर्मचारी प्रकाशचन्द्र शर्मा व हरीश शर्मा ने सेवाभावी नवयुवक मंडल, डोराई, तहसील बेगँू, चितौडग़ढ़ को सूचित किया। इस पर इस मंडल के 11 सदस्यों ने तत्काल 200 किलोमीटर की दूरी तय कर पिम्स में आकर रक्तदान किया। आपातकालीन स्थिति में कुल 11 यूनिट रक्तदान किया।
आशिष अग्रवाल ने नवयुवक मंडल के सदस्यों विशाल शर्मा, मोहित शर्मा, अंकित शर्मा, हिम्मत सिंह, रवि राठौड, हरीश शर्मा, प्रकाश शर्मा, बनवारी सेन, अर्जून सेन, बबलू शर्मा तथा भैरु शर्मा द्वारा किये गये रक्तदान के लिए आभार व्यक्त किया।