आकाश बायजूस ने राज्य बोर्ड के छात्रों, एनईईटी और जेईई के उम्मीदवारों के लिए राजस्थान में हिंदी माध्यम पाठ्यक्रम शुरू किया

उदयपुर (Udaipur)। अध्ययन की निरंतरता को सुविधाजनक बनाने और अधिक से अधिक छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने के अपने सपने को साकार करने में मदद करने के लिए, परीक्षा तैयारी सेवाओं में भारत के अग्रणी, आकाश बायजूस (Aakash Byju’s) ने राजस्थान राज्य बोर्ड (Rajasthan State Board) के छात्रों के लिए हिंदी माध्यम (Hindi Medium) के बैच (Batch) पेश किए हैं। शिक्षा जो जेईई (JEE) और एनईईटी (NEET) को क्रैक करने की ख्वाहिश रखती है। यह विभिन्न राज्य बोर्डों के छात्रों के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में प्रशिक्षण देने की आकाश बायजू की योजना का प्रतीक है।
पाठ्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को उपनिदेशक डॉ. मुकेश कुमार उपाध्याय (Dr. Mukesh kumar Upadhyay) ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूली छात्रों के लिए डिजाइन किए गए अंग्रेजी माध्यम के पाठ्यक्रम के अलावा राज्य बोर्डों के छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं में एनईईटी और जेईई के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नए हिंदी माध्यम के पाठ्यक्रमों की शुरुआत आकाश बायजू के दृष्टिकोण का एक हिस्सा है। कार्यक्रम का उद्देश्य अपने बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं दोनों की तैयारी कर रहे छात्रों को एक एकीकृत सीखने का अनुभव प्रदान करना है। राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड के लगभग 6,000 से अधिक संबद्ध स्कूलों में कक्षा दसवीं और बारहवीं में पढऩे वाले लगभग 12.86 लाख छात्र हैं। 2023 में, राजस्थान से 62,900 छात्र जेईई के लिए और 1,21,675 छात्र एनईईटी के लिए उपस्थित हुए।
उन्होंने बताया कि नई पहल की कुछ विशेषताएं हैं। राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सावधानीपूर्वक पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। हिंदी भाषा में शिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे उम्मीदवारों को सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री कक्षा 11 और कक्षा 12 के पूरे पाठ्यक्रम को कवर करेगी, जिससे छात्र राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड और एनईईटी और जेईई जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकेंगे। एनईईटी उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी जैसे विषयों में अध्ययन सामग्री प्राप्त होगी, जबकि जेईई उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित जैसे विषयों में अध्ययन सामग्री प्राप्त होगी। ये अध्ययन सामग्री ठीक वैसी ही होगी जैसी अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को प्रदान की जाती है लेकिन हिंदी भाषा में अनुवादित की जाती है। छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए हिंदी माध्यम के अलग-अलग बैच आयोजित किए जाएंगे। स्कूली बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में छात्रों की मदद करने के लिए, आकाश बायजूस ने अत्यधिक आकर्षक द्विभाषी परीक्षा पत्रों (अंग्रेजी + हिंदी) की एक श्रृंखला बनाई है।
आकाश बायजूस के रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा (Parmeshwar Jha) ने कहा कि हमें राजस्थान में हिंदी माध्यम की कोचिंग शुरू करने में खुशी हो रही है। हमारे ‘स्टूडेंट्स फस्र्ट’ दृष्टिकोण के साथ, हिंदी माध्यम के बैच उन छात्रों के लिए वरदान साबित होंगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। राज्य में 6000 से अधिक संबद्ध स्कूलों के साथ, हिंदी माध्यम के बैच हमें अत्यधिक कुशल विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सर्वश्रेष्ठ सामग्री के साथ उम्मीदवारों के एक बड़े प्रतिशत तक पहुंचने की अनुमति देंगे।

Related posts:

दीवाली पर दवात के साथ बही पूजन

हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में 24 पुरस्कार

जेईई की तैयारी के लिए स्वस्थ और तनाव मुक्त वातावरण देना फीटजी का लक्ष्य

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

ईवी क्रांति के लिये वेदांता की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण कदम

जिंक की समाधान परियोजना के तहत् लंपी रोग से पशुधन बचाने में किया सहयोग

Hindustan Zinc's Sakhi Program Ignites Change with Uthori Campaign, Sensitizing 90,000+ individuals ...

यूएसए के एंबेसेडर एरिक एम गार्सेटी उदयपुर पहुंचे

Hindustan Zinc LimitedLeads Globallyin the S&P Global Corporate Sustainability Assessment

HERO MOTOCORP UNVEILS THE NEW ENRICHED HF DELUXE SERIES

हिन्दुस्तान जिंक ने 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान दोहरायी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धत...

सिग्निफाई ने उदयपुर में 5 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को रौशन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *