स्कूल में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को चाकू मारा

उदयपुर में माहौल बिगड़ा, इंटरनेट बंद, कई जगह हिंसा, गाडिय़ां जलाईं, मॉल में तोडफ़ोड़-पथराव
उदयपुर।
शहर में में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो छात्रों में झगड़ा हो गया। इस पर एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया। झगड़े के बाद शहर में तनाव हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोडफ़ोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

In Udaipur, violence broke out after a stabbing incident at a school on Friday, miscreants vandalized Arwana Mall at Hathipol.

इसके बाद कलेक्टर ने शहर में धारा-144 लागू कर दी। संभागीय आयुक्त ने रात 10 बजे से आगामी 24 घंटे तक नेटबंदी का आदेश जारी किया। घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे हुई। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भट्टियानी चौहट्टा में एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया। स्कूल के टीचर घायल स्टूडेंट को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Cars burnt by rioters during violence that broke out following a stabbing incident at a school in Udaipur on Friday.


घटना में शामिल दोनों छात्र अलग-अलग धर्म के हैं। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानें बंद करवा दीं। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। भीड़ ने हाथीपोल स्थित अरवाना शॉपिंग मॉल में तोडफ़ोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। इसमें शहर के करीब 15 थानों का जाब्ता लगाया है। पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। सभी पुलिस अफसर फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। धारा 144 की पालना कराई जा रही है। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।

Related posts:

रोटरी क्लब मीरा द्वारा 75 परिंडे वितरित

एसेंट संस्थान के विद्यार्थी बने उदयपुर टॉपर

मुख्यमंत्री ने मेवाड़ को दी सड़कों की सौगात

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ यूडीसीए अध्यक्ष पर तीसरी बार आसीन, नवनिर्वाचित-पूर्व पदाधिकारियों- समाज-संगठ...

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में आर्मी बूट कैम्प शुरु  

जाॅब फेेयर में जिंक कौशल केन्द्रों में प्रशिक्षित 200 से अधिक युवा लाभान्वित

शिक्षक और उसके पिता पर तलवार हमला, शिक्षक की मौके पर ही मृत्यु

श्रीमाली समाज क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने परवान पर, रोमांचक मुकाबले से दर्शकों का बड़ा क्रेज

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स-डे

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

पेयजल सरंक्षण के लिये जिंक द्वारा अपने परिचालन में उपचारित जल का उपयोग पहली प्राथमिकता

उदयपुर में रिकॉर्ड 5230 जांचों में 1452 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले