दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में वार्षिक दिवस एवं सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

उदयपुर : दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल ने *”दर्शनोत्सव”* के 10 दिवसीय आयोजन की समापन बेला पर वार्षिक दिवस एवं सांस्कृतिक संध्या को धूमधाम से मनाया। इस आयोजन के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ, संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम , दीक्षान्त समारोह और ऑडिटोरियम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी पुलिस राजेश मीणा, विशिष्ट अतिथि भारतीय विद्यापीठ के सीईओ राजेंद्र भट्ट एवं कॉलेज के ट्रस्टी जे.के. तायलिया का स्वागत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विकास पुनिया और उप-प्रधानाचार्य डॉ. रविकिरण एन. ने किया। मुख्य सलाहकार एन.एस. खमेसरा का स्वागत महाप्रबंधक कुलदीप माथुर ने किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि शिक्षा और खेल एक-दूसरे के पूरक हैं और संतुलित जीवन के लिए दोनों का समुचित समन्वय आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। कॉलेज ट्रस्टी डॉ जे के तायलिया ने सभी को इस भव्य कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी छात्रों को समय प्रबंधता की महत्ता के बारे में समझाया एवं लगन और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया ।अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने सभी को सकारात्मकता के बारे में भी पाठ पढ़ाया । श्री राजेंद्र भट्ट ने सभा को सम्भोधित करते हुए छात्रों को ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कॉलेज ट्रस्टी डॉ जे के तायलिया ने इस अवसर पर डॉ नितिन डुंगरवाल, डॉ एस पी माथुर, गोपाल वैष्णव और इन्दर लाल मीणा को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्रों ने बढ़ चढ़ कर नृत्य, गायन और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकगणों एवं अभिभावकों ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।
इस भव्य आयोजन के मुख्य समन्वयक डॉ. सबा ख़ान और डॉ. गरिमा भट्ट रहे जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।इस 10 दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कारों के द्वारा प्रोत्साहित किया गया ।
कार्यक्रम का समापन डॉ. रुचि अरोड़ा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिसमे सभी अतिथियों और प्रतियोगिताओं का आभार व्यक्त किया गया।

Related posts:

Hindustan Zinc Wins 6th CSR Health Impact Awards 2022

बेणेश्वर धाम में बनेगा 132 करोड़ की लागत से हाईलेवल पुल

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलदेवी बाण माताजी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में खुशहाली की कामना ...

निराश्रित बालगृह के बच्चों का दंत परीक्षण

जिसमें मदद का भाव नहीं, वही गरीब : प्रशांत अग्रवाल

21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

एचडीएफसी बैंक को सेकेंडरी मार्केट में अस्बा की सुविधा के लिए सेबी की मंजूरी

नवाचारों से युक्त रहा सुविवि का 29वां दीक्षांत समारोह

पीआईएमएस हॉस्पिटल को मिली एनएबीएल की मान्यता

प्रो. चूंडावत का अभिनंदन

इंटर जिंक़ बास्केट बॉल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में सखी उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *