झीलों की नगरी उदयपुर में 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप

45 लोगों के समूह ने बनाया रिकॉर्ड, वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा अपना दावा
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। झीलों की नगरी उदयपुर के 45 लोगों के समूह ने 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप किया। यह सब समूह में एक साथ बोला गया। इस खास मौके को यूनिक वल्र्ड रिकॉर्डस में शामिल करने के लिए आवेदन किया गया है। यह आयोजन महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी कल्पना को साकार कराने में काम कर रहे दृष्टि फाउंडेशन और रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि की ओर किया गया। इसके तहत उदयपुर के 45 लोगों ने समूह में गायत्री मंत्र ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्…. का जाप शुरू किया और 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप किया गया।
फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि स्पिरिचुअलिटी को बढ़ावा देने की सोच से यह किया है। आध्यात्मिक का अर्थ ही परमात्मा का आत्मा से मिलन, मन से संबंध स्थापित करना होता है और यह सब शांति से ही होगा। छाबड़ा ने बताया कि आज की भागती जिंदगी में हर व्यक्ति मानसिक तनाव में है और इस तनाव के बीच राहत के लिए शांति जरूरी है और इसके लिए इस प्रकार के प्रयोग होने चाहिए। उन्होंने कहा कि उदयपुर की महिलाओं की इस तरह की कोशिश से कई और मोटिवेट होंगे।
फाउंडेशन की डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने बताया कि इस अवसर पर यूनिक वल्र्ड रिकॉड्र्स के राष्ट्रीय निर्णायक विनय भाणावत की उपस्थिति में सभी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया। इस पाठ से मन को शांति मिलती है और ऐसा लगता है कि परमात्मा से सीधे मिल रहे हैं इसलिए हम सबके मन में आया कि हमें यह रिकॉर्ड बनाना चाहिए। इसी के तहत इसे साकार रूप दिया गया और आज हमें बहुत खुशी है।
ये सब शामिल हुए इसमें :
गायत्री मंत्र में डॉ. स्वीटी छाबड़ा, वासुदेव मालावत, जतिन गांधी, वैशाली मोटवानी, सुनीता सिंघवी, हंसिका चड्ढा, ओम दवे, दुर्गा मेघवाल, ममता राव, विनय भाणावत, मोनिका ठाकुर, दुर्गा चौहान आदि शामिल हुए।

Related posts:

महिंद्रा ब्लेजो लॉन्च के तीन साल के भीतर देश के सबसे ईंधन-कुशल ट्रक के रूप में स्थापित

उदयपुर में पहली बार युवा महोत्सव आरोहण 24 से, दो दिन होगा मंथन

Anil Agarwal Foundation's flagship Nand Ghar crosses 8,000 mark across 15 states

तेरापंथ धर्मसंघ के नवम आचार्य गणाधिपति गुरूदेव तुलसी का 108वां जन्मोत्सव मनाया

पर्यावरण-विरासत के विकास के लक्ष्य पर राज करना तभी संभव है जब भावी पीढ़ी जागरूकता के साथ इस दिशा में...

आईआईएफ 2025 के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन

मैगनस हॉस्पिटल को नोटिस

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में तम्बाकू मुक्ति केन्द्र की शुरूआत

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines Shines at the 48th Mines Safety Week

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : पिम्स व लिबर्टी ने जीते अपने मुकाबले

स्मार्ट वॉच से बीपी देखें पर सटीकता के लिए डॉक्टर जरूरी : डॉ. खंडेलवाल