झीलों की नगरी उदयपुर में 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप

45 लोगों के समूह ने बनाया रिकॉर्ड, वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा अपना दावा
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। झीलों की नगरी उदयपुर के 45 लोगों के समूह ने 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप किया। यह सब समूह में एक साथ बोला गया। इस खास मौके को यूनिक वल्र्ड रिकॉर्डस में शामिल करने के लिए आवेदन किया गया है। यह आयोजन महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी कल्पना को साकार कराने में काम कर रहे दृष्टि फाउंडेशन और रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि की ओर किया गया। इसके तहत उदयपुर के 45 लोगों ने समूह में गायत्री मंत्र ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्…. का जाप शुरू किया और 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप किया गया।
फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि स्पिरिचुअलिटी को बढ़ावा देने की सोच से यह किया है। आध्यात्मिक का अर्थ ही परमात्मा का आत्मा से मिलन, मन से संबंध स्थापित करना होता है और यह सब शांति से ही होगा। छाबड़ा ने बताया कि आज की भागती जिंदगी में हर व्यक्ति मानसिक तनाव में है और इस तनाव के बीच राहत के लिए शांति जरूरी है और इसके लिए इस प्रकार के प्रयोग होने चाहिए। उन्होंने कहा कि उदयपुर की महिलाओं की इस तरह की कोशिश से कई और मोटिवेट होंगे।
फाउंडेशन की डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने बताया कि इस अवसर पर यूनिक वल्र्ड रिकॉड्र्स के राष्ट्रीय निर्णायक विनय भाणावत की उपस्थिति में सभी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया। इस पाठ से मन को शांति मिलती है और ऐसा लगता है कि परमात्मा से सीधे मिल रहे हैं इसलिए हम सबके मन में आया कि हमें यह रिकॉर्ड बनाना चाहिए। इसी के तहत इसे साकार रूप दिया गया और आज हमें बहुत खुशी है।
ये सब शामिल हुए इसमें :
गायत्री मंत्र में डॉ. स्वीटी छाबड़ा, वासुदेव मालावत, जतिन गांधी, वैशाली मोटवानी, सुनीता सिंघवी, हंसिका चड्ढा, ओम दवे, दुर्गा मेघवाल, ममता राव, विनय भाणावत, मोनिका ठाकुर, दुर्गा चौहान आदि शामिल हुए।

Related posts:

दिव्यांग दम्पति व बच्चे की मदद

स्मार्ट सिटी रेंकिंग में उदयपुर 34 से 5वें स्थान पर पहुंचा

बसंत पंचमी पर वीणा वादिनी दिव्यांग बालिका का पूजन

राजस्थान विद्यापीठ में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी

Vedanta's Hindustan Zinc Inaugurates 31 Nand Ghars, Modernised Anganwadis, in Rajsamand

ययाति नाटक के कलाकारों का सराहनीय अभिनय

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में उदयपुर संभाग के 9 लोगों की मौत

डिजिटल शिक्षा आज के युग में महिलाओं की सबसे मत्वपूर्ण आवश्यकता: चेतना भाटी

Hindustan Zinc Revolutionizes Metal Logistics with Digitally Enabled Zinc Freight Bazaar

पत्रकार हितों के लिए जार प्रतिबद्ध : हरिबल्लभ मेघवाल

हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिये की गयी पहल अनुकरणीय : वीरेन्द्रसिंह यादव

सुविवि- एकेडमिक काउंसिल की बैठक