निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए बाराबंकी रवाना हुआ चिकित्सकों का दल

लगातार 44 सालों से प्रतिवर्ष सेवा के लिए उदयपुर से जाते हैं सेवाभावी चिकित्साकर्मी
उदयपुर।
श्रीराम वन कुटीर आश्रम हंडिया कोल जंगल, बाराबंकी, उत्तरप्रदेश में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए उदयपुर से 88 सदस्यीय चिकित्सा दल मंगलवार को बीएन स्कूल स्थित महाराणा भूपाल प्रतिमा के सामने से प्रातः 8 बजे रवाना हुआ। इस दल को एसीबी के डीआईजी आईपीएस राजेन्द्रप्रसाद गोयल, शांतिलाल चपलोत, समाजसेवी प्रमोद सामर, धर्मनारायण जोशी, सीए अनिल शाह आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रोफेसर एसके सामर, रमेश पुरोहित, संपत बराला, प्रताप सामोता, दिनेश सिसोदिया, चंद्रकला पालीवाल, हीरालाल खटीक, दीपक पोद्दार, रामलाल अग्रवाल, भारतीय लोककला मंडल के रमेश डांगी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।
दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल ने बताया कि ब्रह्मलीन संत स्वामी रामदास महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए शिविर में लगातार 44 वें वर्ष उदयपुर से चिकित्सा दल अपनी सेवाएं देने रवाना हुआ है। छापरवाल ने बताया कि दल में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कूरज, कपासन सहित आसपास के इलाके के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय-गर्ल एवं सहयोगी स्टाफ शामिल हैं। दल के सभी सदस्य छुट्टियां लेकर अपने खर्च पर शिविर में 14 फरवरी तक सेवा देने के लिए रवाना हुए। शिविर में बाराबंकी के अति पिछड़े इलाके के लोगों के हर्निया, हाइड्रोसिल, बच्चेदानी, पाइल्स एवं मोतियाबिंद के रोगियों का उपचार किया जाएगा। यहां बनने वाले अस्थाई ऑपरेशन थियेटर में 6 ओटी टेबल पर पूर्व चयनित एवं संबंधित जाँच, प्रीओपरेटिव जाँचे कर लगभग 3000 ऑपरेशन कर रोगियों को राहत दी जाएगी।

Related posts:

राखी बहन के अधिकारों की रक्षा के संकल्प की अभिव्यक्ति है : मुनिश्री सुरेशकुमार

उदयपुर में त्रिदिवसीय टीपीएफ ग्लोबल सेमीनार 8 मई से

पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ का आयोजन 5 मार्च को

राहत पहुंची उखलियात लाभार्थी हुए प्रफुल्लित

जलझूलनी एकादशी पर पीछोला घाट पर कराया ठाकुरजी को स्नान

हिंदुस्तान जिंक के इन-हाउस इनोवेशन को यूएस पेटेंट से मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

प्रशांत अग्रवाल को 'श्रीवैश्य रत्न सम्मान'

उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 89 संक्रमित मिले

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

हिन्दुस्तान जिंक की संस्कृति मिलजुल कर कार्य करने की है : अरूण मिश्रा

रोटरी क्लब मीरा द्वारा मठ पार्क में सूर्य नमस्कार

Hindustan Zinc’s Employees Became Life SaveronRaktdaan Amrit Mahotsav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *