लेफ्टिनेंट बनकर उदयपुर आए अभिराज का ऐतिहासिक स्वागत

सगसजी दर्शन के बाद मेवाड़ी परम्परा से की अगवानी, भारत माता की गूंज
उदयपुर :
मेवाड़ की धरती पर जन्मे अभिराज सिंह चौहान का सपना पूरा हुआ और आज वे लेफिटनेंट बनकर अपनी धरती पर आए तो उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। उदयपुर की धरती पर परिवारजनों के अलावा जनप्रतिनिधियों से लेकर शहर के लोगों ने अभिराज का जमकर स्वागत किया। ढोल की थाप पर उनको घर तक लेकर आए।
आईएमए देहरादून में परिजन पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद आज जैसे ही अभिराज सिंह चौहान उदयपुर आए तो सबसे पहले वे सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए तब बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी अगवानी की। वहां पर शहर के जनप्रतिनिधियों की और से भी उनका स्वागत किया गया।
अभिराज सगसजी मंदिर से जब सुभाषनगर पहुंचे तो यहां सुभाषनगर, पाठो की मगरी कॉलोनी वासियों, सुभाष नगर जैन सोसायटी और सर्व समाज की और से उनका स्वागत किया गया। यहां पर अभिराज के दादा समाजसेवी हरिसिंह चौहान, पिता केशर सिंह चौहान, अंकल पुष्पेंद्र सिंह, डॉ पृथ्वी राज चौहान ने भी स्वागत किया।
अभिराज ने सुभाषनगर में पाठेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर भगवान के दर्शन किए तब वहां पर कई संगठनों और समाजजनों की और से उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इसके बाद परिवारजन और मित्रगण अभिराज को उनके घर तक लेकर गए जहां पर परिवार के सदस्यों ने उनका मेवाड़ी परम्परा से स्वागत किया। महिलाओं ने इस बड़ी उपलब्धि के बाद अभिराज का घर की दहलीज पर ऐतिहासिक परम्परा के अनुसार स्वागत किया।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में सफेद मोतियाबिंद के टॉपिकल फेको विधि से सफल ऑपरेशन

श्रेष्ठ सेवाओं के लिए एफ.आर.एच.एस. (एम.एस.आई.) के डॉ. एस.के.सामर सम्मानित

निर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने देखी नर सेवा- नारायण सेवा

हिन्दुस्तान जिंक ने नए बीआईएस सर्टिफिकेशन के साथ नवाचार को दिया बढ़ावा

उदयपुर-सिरोही हाईवे के ब्लैक स्पॉट्स सुधरेंगे, 100 करोड़ का बजट जारी

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के आश्वासन पर माने साहित्य अकादमी के सेवानिवृत्त कर्मचारी

बच्चों की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करेगा उदयपुर

Hindustan Zinc United Over 7,000 Rural Womenat the Sakhi Utsav

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाथल में समस्याओं का अम्बार

युगधारा धींग सम्मान समारोह में माधव नागदा और मीनाक्षी पंवार सहित सात सम्मानित

India’s Pro Wrestling League Set for a Grand Comeback in 2026 with IPL-Inspired Model to Revolutioni...

Born to Covid positive mother, at barely 30 weeks , premature baby beat odds to survive at Jivanta ...