एक्मे का आईपीओ जल्द होगा लॉन्च

उदयपुर। संभाग में विगत 27 वर्षों से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत, फाईनेंस क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लि. (Acme Fintrade India Ltd.) जल्द ही अपना आईपीओ लाकर एनएसई एवं बीएसई के मुख्य बोर्ड पर लिस्ट होने जा रही है । चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मलकुमार जैन (Nirmal Kumar Jain) ने बताया कि मार्च में कंपनी अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है, जिसके अन्तर्गत बाजार से लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश लेने का लक्ष्य है। कम्पनी प्राप्त निवेश को अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने में लगाएगी। कम्पनी को सेबी, एनएसई एवं बीएसई द्वारा आईपीओ के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, पूर्व में सीएमडी निर्मल कुमार जैन द्वारा प्रमोटेड कम्पनी स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का सफल आईपीओ ला चुके है।
डॉ. सीएस रौनक झुठावत (Dr. CS Raunak Jhuthawat) ने बताया कि आज से 27 वर्ष पूर्व कम्पनी का गठन जैनाचार्य कुन्थुसागर महाराज के आशीर्वाद, प्रेरणा एवं उनके नाम पर रखा गया था। कम्पनी का एकमात्र उद्देश्य था कि संभाग के ऐसे गांव और क्षेत्र जहाँ आज भी बैंकिंग व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जहां असंगठित फाइनेंस सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाती थी, ऐसी स्थिति में लोगों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने, एवं अपने उज्वल भविष्य के लिए कम से कम कागजी कार्रवाही, आसान शर्तों एवं कम ब्याज दर में लोगों को ऋण प्रदान कर उनकी मदद करने के लिए अपना फाइनेंस व्यवसाय शुरू किया था। तब से अब तक उदयपुर संभाग के साथ-साथ संपूर्ण राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्र में अपने व्यवसाय का फैलाव कर चुकी है। कम्पनी ने पिछले 27 वर्षों में संपूर्ण उदयपुर संभाग में अपने कार्यों से विशेष छवि बनाई है ।
कम्पनी की सीएफओ सीए रजनी गहलोत (CA Rajni Gehlot) ने बताया कि कम्पनी वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का पूर्ण उपयोग करते हुए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म आसान लोन्स के अन्तर्गत लोगों को त्वरित, सुलभ एवं पारदर्शिता के साथ लोन प्रदान करने के लिए 4 राज्यों में अपने 35-40 सेल्स प्वाइंट और ब्रांच के रूप में लगभग 150 लोगो के स्टाफ के साथ छोटे एवं बड़े प्रकार के लोन जैसे टू व्हीलर, फोर व्हीलर, महिला उद्योग लोन, प्रॉपर्टी लोन, कृषि उपकरण आदि प्रकार के लोन देने का सफलतम काम कर रही है।
कम्पनी के बोर्ड एडवाईजर सीए आकाश जैन (CA Akash Jain) ने बताया कि कम्पनी पेशेवर विशेषज्ञ निदेशकों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा संचालित होती है, जिन्हे बैंकिंग व्यवसाय का विशेष अनुभव एवं योग्यता प्राप्त है, कम्पनी कॉर्पोरेट गवर्नेस के तहत संचालित है, जिसे और पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से दो गैर कार्यकारी निदेशक, चार गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक, चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं कम्पनी सेक्रेटरी कार्यरत होकर कंपनी को नवीनतम ऊंचाईयां प्रदान कर रहे है ।
डायरेक्टर राजेन्द्र चित्तौड़ा (Rajendra Chittaura) एवं रमेशकुमार जैन (Rameshkumar Jain) ने बताया कि कम्पनी का इस वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर 2023 तक का ऋण पोर्टफोलियो करीब 400 करोड़ रूपये है और शुद्ध लाभ 13 करोड़ रूपये है, जिसकी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। कम्पनी अपनी सकारात्मक सोच के साथ नए आयामों को छू रही है। सीआरओ सुरेशचंद्र गुप्ता (Sureshchandra Gupta) ने बताया कि कम्पनी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करती है। कम्पनी की आर्थिक स्थिति को और पारदर्शी बनाने के लिए स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा रेटिंग की जाती है, और अभी वर्तमान में कम्पनी की रेटिंग ट्रिपल बी माईनस है।

Related posts:

डॉ. विमला भंडारी की दो कृतियों को राष्ट्रीय पुरस्कार
पिम्स में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया
आकर्षक परिधानों में महिलाओं ने रैम्प वॉक कर दिया पर्यावरण स्थिरता और महिला सशक्तिरण का संदेश
Banasthali Vidyapith Girls explore Study Abroad opportunities by attending a seminar on"Chase your D...
कुलपति ने किया प्रयोगशाला का उद्घाटन
ध्यान-योग से शरीर-मन और भावों में संतुलन : मुनि सुरेशकुमार
ईपीएसआई रैकिंग में राजस्थान विद्यापीठ भारत के प्रथम पचास विश्वविद्यालयों में शामिल
Nexus Celebration Mall to host ChotaBheem & Chutki
Karan Rathore Assumes Role as Chairman of Services Export Promotion Council (SEPC)
ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA
दिव्यांगजनों का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न
मेवाड़ में मोदी बोले राजस्थान में सरकार आते ही पेपर माफिया पर कार्रवाई करेंगे, छोटी-बड़ी मछलियों के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *