समझौता कर्मचारियों की एकता एवं प्रबंधन की उदारता का परिणाम : श्रीमाली
उदयपुर। दर्शन डेन्टल कॉलेज एवं हॉस्पीटल लोयरा में विगत 15 दिन से चल रहे सांकेतिक प्रदर्शन के पश्चात आज हॉस्पीटल प्रशासन एवं राजस्थान चिकित्सालय एवं शिक्षण संस्थान इंटक यूनियन के मध्य समझौता होने पर आंदोलन समाप्त हुआ। दर्शन डेन्टल हॉस्पीटल निदेशक जे. के. तायलिया और इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली की मध्यस्थता में 1 वर्षीय वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों पर समझौता संपन्न हुआ। सम्पन्न समझौते के अनुसार सभी श्रमिकों को 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि 1 अक्टूबर 2021 से प्रदान की जायेगी। समझौते पर हॉस्पीटल प्रबंधन की तरफ से जनरल मैनेजर कुलदीप माथुर एवं इंटक यूनियन की तरफ से अध्यक्ष रमेश डाँगी, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष भेरूलाल शर्मा तथा जगदीश कुम्हार ने हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर श्रीमाली ने कहा कि यह समझौता कर्मचारियों की एकता एवं प्रबंधन की उदारता का परिणाम है। कोरोना से प्रभावित आर्थिक मंदी के बावजूद अच्छा फैसला हुआ है। सभा को यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नारायण गुर्जर, इंटक जिलाध्यक्ष हरिसिंह खरवड़ और उपाध्यक्ष प्रतापसिंह ने भी संबोधित किया।