एआई कार्यप्रणाली को सशक्त बना सकता है, लेकिन मानवीय भावनाओं, करुणा, आत्मीयता का स्थान कभी नहीं ले सकता : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

आईआईएम नागपुर में हुआ ‘उत्कर्ष 7.0 सम्मेलन : एआई और स्वचालन के युग में एचआर की नई दिशाओं पर मंथन
उदयपुर : भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) नागपुर का वार्षिक एचआर सम्मेलन ‘उत्कर्ष 7.0’ मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सम्मेलन में देशभर के 21 से अधिक प्रख्यात एचआर एक्सपर्ट, शिक्षाविद और उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हुईं। सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं स्वचालन के मानव संसाधन के भविष्य पर पड़ रहे गहरे प्रभाव पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम को मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य व महाराणा मेवाड़ चौरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि चाहे तकनीक कितनी भी आगे क्यों न बढ़ जाए, लेकिन नेतृत्व का आधार सदैव मानवता व विनम्रता ही रहेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कार्यप्रणाली व प्रक्रियाओं को सशक्त बना सकता है, परंतु मानवीय भावनाओं, करुणा और आत्मीयता का स्थान कभी नहीं ले सकता है। मानवीय संबंधों की सार्थकता भी संवेदनाओं पर आधारित होती है। हमारे सामाजिक संबंधों को बनाए रखने और विकसित करने के लिए दूसरों के प्रति सहानुभूति, समझ और भावनात्मक जुड़ाव (संवेदना) आवश्यक है। यह बात नितांत सत्य है कि संवेदना ही संबंधों को गहरा और अर्थपूर्ण बनाती है।आईआईएम नागपुर के वार्षिक एचआर सम्मेलन ‘उत्कर्ष 7.0’ (सातवें संस्करण) का विषय “एआई और ऑटोमेशन के युग में सीमाओं से परे एचआर था। उत्कर्ष एचआर कार्य कलापों पर सार्थक चर्चा का सशक्त मंच है। इस वर्ष सम्मेलन का केंद्रबिंदु ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केवल तकनीकी परिवर्तन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक परिवर्तन है, जो कार्य-प्रणाली, कार्यबल की क्षमताओं और कार्यस्थलों की संरचना को नया आयाम दे रहा है। सम्मेलन में एआई और स्वचालन के युग में एचआर की नई दिशाओं पर भी मंथन हुआ। इस अवसर पर आईआईएम नागपुर के निदेशक डॉ. भीमराय मेट्री, बिरला समूह के संयुक्त अध्यक्ष अशोक तिवारी, सुज़ुकी आरएंडडी के एचआर प्रमुख मुशर्रत हुसैन जैसी हस्तियां शामिल हुईं। आईआईएम नागपुर के वरिष्ठ प्रो. प्रशांत गुप्ता, प्रो. आलोक कुमार सिंह, प्रो. शैलेन्द्र निगम, प्रो. प्रकाश अवस्थी आदि की उपस्थिति रही।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने राजपुरोहित समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित कर 300 साल बाद फिर प्राचीन ...

स्मिता पारिख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार से सम्मानित

जिंक ने नेवातलाई के युथ खिलाडिय़ों को दिया स्पोट्र्स किट

जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज

पूरे विश्व में भामाशाह दानवीर के पर्याय के रूप में सुचर्चित

HDFC Bank’s Vigil Aunty - End of Scam Sale Campaign Wins a Silver Cannes Lions

उदयपुर से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना

डॉ. यादव को साहित्यिक सम्मान

अनाथ बच्चों को मदद पहुंचाई

दिनेश चन्द्र कुम्हार को मिला 'तुलसी पुरस्कार'

राजस्थान विद्यापीठ के कंप्यूटर साइंस एंड आईटी विभाग में दीपावली पूजन एवं स्नेह मिलन समारोह

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया