उदयपुर (Udaipur) । जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) (JAR) की सोमवार को हुई बैठक में अजयकुमार आचार्य (Ajay Kumar Acharya ) को सर्वसम्मति से उदयपुर इकाई का अध्यक्ष (President) चुना गया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्रकुमार चौबीसा ने बताया कि इसके लिए जार के प्रदेशाध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल एवं प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा ने अपनी स्वीकृति प्रेषित की है। अजयकुमार आचार्य ने कहा कि आने वाले समय में जार संगठन को अधिक सक्रिय कर पत्रकारों के हितार्थ मजबूत बनाया जाएगा और सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सुमित गोयल, संजय खाब्या, शैलेष व्यास, मांगीलाल जैन, डॉ. रवि शर्मा, विपिन गांधी, पवन खाब्या, मुकेश मुंदड़ा, अल्पेश लोढ़ा, भूपेश दाधीच, विकास बोकडिय़ा, राजेन्द्रकुमार पालीवाल, राजेन्द्र हिलोरिया, अनिल जैन, रामसिंह चदाणा, विष्णु शर्मा ‘हितैषी’, पंकजकुमार शर्मा, सनत जोशी, आमीर मोहम्मद शेख, प्रकाश मेघवाल ने श्री आचार्य को बधाई प्रेषित की।