ख्यात कवि अपनी रचनाओं से करेंगे श्रोताओं को रसविभोर
उदयपुर। तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर द्वारा शनिवार 25 मई को शाम 7.30 बजे भारतीय लोककला मंडल में महावीर जयंती, अक्षय तृतीया एवं आचार्य महाश्रमण के दीक्षा कल्याण महोत्सव के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम पगारिया ने बताया कि श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सहयोग ये आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय हास्य कवि कैलाश मंडेला, शाहपुरा, राष्ट्रीय हास्य कवि पं. सुनील व्यास, मुम्बई, राष्ट्रीय कवि एवं मंच संचालक विपुल विद्रोही पण्ड्या, डूंगरपुर, राष्ट्रीय कवयित्री डॉ. भुवन मोहिनी, इन्दौर, राष्ट्रीय वीर रस कवि अशोक चारण, जयपुर, राष्ट्रीय हास्य कवि दिनेश देशी घी, शाजापुर, राष्ट्रीय हास्य कवि दीपक सैनी, नई दिल्ली, राष्ट्रीय हास्य कवि कुलदीप रंगीला, देवास, राष्ट्रीय कवयित्री प्रिया खुशबू, आगरा, राष्ट्रीय वीर रस कवि संदीप जैन शौर्य, नीमच तथा राष्ट्रीय गीतकार तारेश दवे, बांसवाड़ा अपनी-अपनी रचनाओं से श्रोताओं को रस विभोर करेंगे।
प्रेसवार्ता में मुख्य संयोजक अरूण माण्डोत ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद अपने त्रिआयामी उद्देश्य, सेवा-संस्कार-संगठन के रूप में कई सामाजिक कार्य करती आई है जैसे कि वृक्षारोपण, रक्तदान, नेत्रदान, नशामुक्ति, आध्यात्मिक प्रेरणा, मतदान जागरूकता में अहम भूमिका रही है।
संयोजक नीरज सामर एवं गजल खोखावत ने बताया कि कवि सम्मेलन में शहर के कई जानेमाने राजनेता, उद्योगपति एवं शहर के गणमान्य नागरिक अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मीडिया संयोजक अभिषेक पोखरना ने बताया कि कवि सम्मेलन की जानकारी सोश्यल मीडिया द्वारा भी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। अजीत छाजेड़ ने बताया कि इसमें निशुल्क पास द्वारा इंट्री रहेगी जो कि पूरे शहर के आठ से दस अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध होंगे।
मंत्री भूपेश खमेसरा ने बताया कि इस कवि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य तेरापंथ समाज द्वारा किये जाने वाले सभी सामाजिक कार्यों से सभी को अवगत कराते हुए संपूर्ण उदयपुरवासियों को इन कार्यों केे लिए जोडऩा है। इसके लिए कवि सम्मेलन में सभी खुले दिल से आमंत्रित हैं।
निवर्तमान अध्यक्ष अक्षय बड़ाला ने बताया कि कवि सम्मेलन की सहयोगी संस्था जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल, मांगीलाल प्रदीप सुनील लुणावत, पीएमसीएच, अशोक दोशी, अरिहंत ग्रुप, शांतिलाल मारू, श्रीजी डवलपर्स, रिद्धि सिद्ध गोल्ड बायर एवं संस्कार डिलाइट हैं।
प्रेसवार्ता में पदाधिकारी एवं संयोजक अशोक चोरडिया, आशीष चिप्पड़, जय पोरवाल, गौरव लोढ़ा, हेमंत सोनी, राकेश नाहर, राजकुमार कच्छारा, विनोद चंडालिया, करण बैद, राजीव सुराणा, कपिल इंटोदिया, संदीप हिंगड़, मनोज लोढ़ा, अनिल हिंगड़, प्रियांशु पोरवाल, विकास पगारिया, साजन जैन, संजय सिंघवी, राकेश सिंघवी, चिराग कोठारी, तरूण मोटावत, विनोद मांडोत, नवनीत पोरवाल, राकेश कच्छारा, विकास हिरण आदि उपस्थित थे।